Begin typing your search...

हैंडपंप के बाद हाथों में दिखा पंखा, बर्थडे के मौके पर सनी पाजी की फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

आज सनी देओल का बर्थडे है. वह 67 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने अपने फैंस के साथ नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. सनी पाजी जल्द ही फिल्म जाट में नजर आएंगे. यह हाई वोल्टेज एक्शन फिल्म होगी, जिसे 2025 में रिलीज किया जाएगा.

हैंडपंप के बाद हाथों में दिखा पंखा, बर्थडे के मौके पर सनी पाजी की फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज
X
( Image Source:  Credit- @ iamsunnydeol )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Oct 2024 2:08 PM IST

आज सनी देओल का बर्थडे है. गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी पाजी कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी है. इस खास मौके पर एक्टर ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है. हाल ही में सनी ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस फिल्म का नाम जाट है, जिसका पोस्टर बेहद ही दमदार लग रहा है. इस पोस्टर को इंस्टा पर शेयर कर सनी ने कैप्शन में लिखा- मैसिव एक्शन के लिए नेशनल परमिट वाले शख्स का परिचय. @iamsunnydeol #JAAT के रूप में. #SDGM #JAAT है."

इस पोस्टर में सनी देओल का लुक काफी इंटेंस है, जिसमें उनके चेहरे और हाथ पर खून के धब्बे के दाग हैं. वहीं, पाजी के हाथ में एक बड़ा पंखे के साइज का हथियार है, जो बदले की कहानी के बारे में बताता है. अब

फैंस हुए एक्साइटेड

जाट एक दमदार एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें हाई-ऑक्टेन ड्रामा और एपिक एक्शन सीन्स होंगे. फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर पर एक फैन ने कमेंट किया- 'ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर, सर! लव यू, सनी पाजी, तुसी ग्रेट हो.' वहीं, दूसरे व्यक्ति ने कमेंट कर कहा-' आप क्या कर रहे हैं, सर जी? आप अनबिटेबल हैं, अमेजिंग हैं! " एक फैन ने बर्थडे विश कर लिखा- "आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, पाजी. फैंस के लिए क्या शानदार रिटर्न गिफ्ट है!" वहीं, दूसरे कमेंट में कहा गया- "रोंगटे खड़े हो गए."

कब होगी फिल्म रिलीज?

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी डायरेक्टर करेंगे. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी. यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी, जिसमें एक्शन के साथ-साथ इमोशनल भी होगी. इस फिल्म में सनी के अलावा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे बेहतरीन कलाकार होंगे.

साल 2023 में गदर 2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म से सनी देओल ने कमबैक किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी. इसके बाद एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और सफर शामिल है.

Sunny Deol
अगला लेख