Begin typing your search...

हमला या 'ड्रामा'! 6 घंटे की सर्जरी और 2 दिनों में पटौदी के 'नवाब' हो गए तंदुरुस्त? सैफ मामले में सियासी घमासान

सैफ अली खान पर हुए हमले के चलते एक्टर की सर्जरी की गई थी. जहां डॉक्टर का कहना था कि अगर चाकू 2.5 इंच तक घुस जाता, तो सैफ को लकवा हो सकता था. अब ऐसे में महाराष्ट्र के नेता इस मामले को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.

हमला या ड्रामा! 6 घंटे की सर्जरी और 2 दिनों में पटौदी के नवाब हो गए तंदुरुस्त? सैफ मामले में सियासी घमासान
X
( Image Source:  Instagram/saifalikhanpataudiworld )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Jan 2025 12:21 PM IST

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद कुछ सवाल सामने आए हैं. लोगों का कहना है कि जब मुंबई में बड़े-बड़े लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो भला आम आदमी का क्या होगा? अब इस ममाले ने सियासी मोड़ भी ले लिया है. जहां अब कुछ राजनेता सवाल उठा रहे हैं कि सैफ अली खान पर हमला असली था या नकली?

सजंय राउत और निरुपम के विवादित बयानों के बाद महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने पिंपरी-चिंचवाड़ में एक भाषण दिया है. अपने इस भाषण में उन्होंने कहा कि 'जब भी शाहरुख खान या सैफ अली खान को चोट लगती है, तो हर कोई इसके बारे में बात करना शुरू कर देता है. लेकिन जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे एक्टर को परेशान किया जाता है, तो कोई भी कुछ कहने के लिए आगे नहीं आता है.'

सैफ इतने फिट कैसे?

सैफ पर हुए हमले में शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सवाल किया कि पांच दिन और सर्जरी के बाद सैफ इतने फिट कैसे हो सकते हैं? क्या मेडिकल सेक्टर ने इतनी तरक्की कर ली है कि सैफ अपने घर कूदते-नाचते आते हैं.

हुआ 'मेडिकल चमत्कार'

इस मामले पर संजय राउत ने कहा कि 'सैफ अली खान का ठीक होना एक मेडिकल चमत्कार है. मैं उनके स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. वह हमारे देश के एक अच्छे कलाकार हैं... चाकू कितना भी गहरा क्यों न लगा हो, वह जिंदा हैं और अपने पैरों पर खड़े हैं. मुझे लगता है कि लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने चमत्कार किया है.'

पूजा भट्ट ने की सैफ की तारीफ

जब इस मामले में पूजा भट्ट से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सैफ ने बेहद बहादुरी का काम किया है. इसमें खामियां निकालने के बजाय लोगों को उनके लिए ताली बजानी चाहिए.

सैफ को मिलेगी 1+1 सुरक्षा

इस हमले की जांच पूरी होने तक सैफ अली खान को मुंबई पुलिस सुरक्षा देगी. एक्टर को '1+1 सुरक्षा' दी जाएगी, जिसका मतलब है कि एक पुलिस कांस्टेबल चौबीसों घंटे उनके साथ रहेगा. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर का मकसद पूरी तरह से चोरी करना था या फिर हमले के पीछे कोई और इरादा था. इसलिए सैफ के इर्द-गिर्द सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

अगला लेख