Begin typing your search...

HIBOX Scam: एल्विश और भारती के बाद रिया चक्रवर्ती को पुलिस ने किया समन

रिया चक्रवर्ती एक बार फिर से चर्चा का हिस्सा बन गई हैं. HIBOX Scam के मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस को पुलिस ने तलब किया है. रिया से पहले इस ऐप के प्रमोशन में कई बड़े इंफ्लुएंसर के नाम सामने आए हैं, जिनमें एल्विश और भारती भी हैं.

HIBOX Scam: एल्विश और भारती के बाद रिया चक्रवर्ती को पुलिस ने किया समन
X
Instagram- @rhea_chakraborty
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 Oct 2024 5:31 PM IST

यह पहली बार नहीं है जब रिया चक्रवर्ती का नाम किसी मामले में सामने आया हो. पहली बार रिया चर्चा का विषय तब बनी थीं, जब एक्टर सुशांत सिंह की डेथ हुई थी. हाल ही में एल्विश यादव और भारती सिंह के बाद हर्ष लिंबाचिया के बाद रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने HIBOX घोटाला के मामले में समन किया है. इस मामले में कहा गया है कि इंवेस्टर्स से करीब 500 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पुलिस ने रिया को 9 अक्टूबर, 2024 को द्वारका में साइबर सेल ऑफिस में जांच के लिए बुलाया है.

क्या है मामला?

इस मामले में 'HIBOX' मोबाइल एप्लिकेशन के प्रमोशन के दौरान इंवेस्टर्स को गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, लेकिन यह इल्लीगल एक्टीविटी थी.इस मामले में एक पुलिस स्पोक्सपर्सन ने कहा कि ऐप के खिलाफ 500 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिसमें लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्हें ऑनलाइन पॉपुलर पर्सनैलिटी ने उन्हें इंवेस्ट करने के लिए लुभाया था. इस घोटाले का शिकार करीब 30,000 लोग हुए हैं.

दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने HIBOX ऐप के ज़रिए काम करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने इंवेस्ट पर गारंटीड रिटर्न का वादा करके लगभग 30,000 लोगों को ठगा था. इस ऐप के लिए कई शल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स और YouTubers ने भी प्रमोशन किया है.

9 इंफ्लुएंसर हैं शामिल

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में YouTuber अभिषेक मलहन, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, पूरव झा और कॉमेडियन भारती सिंह शामिल हैं. वहीं, कुल मिलाकर ऐप के प्रमोशन में 9 इन्फ़्लुएंसर्स का नाम सामने आया है.

कौन हैं रिया चक्रवर्ती?

रिया चक्रवर्ती एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं. रिया चक्रवर्ती ने साल 2013 में आई फिल्म मेरे डैड की मारुति से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया का नाम मीडिया में आया था. इस दौरान उनका नाम महेश भट्ट के साथ भी जोड़ा गया था. साथ ही, उनपर कई तरह के आरोप भी लगाए गए थे. रिया रोडीज़ के शो भी जज कर चुकी हैं. अभी रिया चक्रवर्ती पॉडकास्ट चैनल हैं, जिसमें वह बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातचीत करती हैं.

अगला लेख