Begin typing your search...

Bhool Bhulaiyaa 3 के टाइटल ट्रैक के लिए पिटबुल ने इतने दिनों में भरी थी हामी

कार्तिक आर्यन जल्द ही द ओजी स्टार विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 में नजर आएंगे. वहीं, 16 अक्टबूर को इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था, जिसने इंटरनेंट पर धमाल मचा दिया है. इस गाने को 3 सिंगर्स ने गाया है, जिसमें अपने रैप से पिटबुल ने गाने को अमेरिकन टच दिया है.

Bhool Bhulaiyaa 3 के टाइटल ट्रैक के लिए पिटबुल ने इतने दिनों में भरी थी हामी
X
( Image Source:  Credit- @pitbull )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Oct 2024 7:59 PM IST

भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है, जिसके बाद फैंस के बीच एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ गया है. एक और रीमेक और ग्लोबल अपील के साथ इस फिल्म के मेकर्स जनता का दिल जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. फिल्म के इस गाने में एक ओर जहां वर्ल्ड फेमस पिटबुल ने रैप किया है.

वहीं, दिलजीत और नीरज श्रीधर ने अपने आवाज से धूम मचाया है. इसके अलावा, सॉन्ग में कार्तिक आर्यन के सिग्नेचर हुक स्टेप्स ने भी खूब धमाल मचाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिटबुल को टाइटल ट्रैक के लिए हामी भरने में कितना समय लगा?

पिटबुल ने मियामी में गाना किया था रिकॉर्ड

क्या आपको भी यह लग रहा है कि इतने बड़े स्टार ने इस कोलैब के लिए काफी समय लिया होगा? लेकिन ऐसा नहीं है. खास बात यह है कि शो-स्टॉपिंग रैप देने वाले पिटबुल ने टी-सीरीज के साथ काम करने के लिए सिर्फ एक हफ़्ते में हां कहा था. पिटबुल ने मियामी में तूफान के दौरान ट्रैक रिकॉर्ड किया और शहर में फंसे होने के बावजूद वे रिकॉर्डिंग पूरी करने में कामयाब रहे.

क्लाइमेक्स को लेकर कही ये बात

इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर ने ऐसा खुलासा किया, जो काफी हैरान करने वाला है. अनीस बज्मी ने बताया है कि इस फिल्म के लिए दो क्लाइमेक्स शूट किए गए हैं. इस बारे में फिल्म की कास्ट को भी नहीं पता है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया, ताकि आडियंस को फिल्म देख असलियत में हैरानी हो

इस दिन होगी फिल्म

इस बार फिल्म में कार्तिक के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्म 1 नवंबर यानी दीवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि इस बार कार्तिक आर्यन और अजय देवगन के बीच घमासान देखने को मिलेगा, क्योंकि इस दिन रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होगी.

Kartik Aaryan
अगला लेख