Pawan Singh ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड Akshra Singh के आरोपों पर दिया जवाब, कहा- 'हां ये सच है...'
हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने अपने और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के विवादित रिलेशनशिप के ऊपर बात की.

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों बॉलीवुड में खूब धमाल मचा रहे हैं. 'लॉलीपॉप लागेलु' फेम सिंगर ने हाल ही में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' में 'काटी रात मैंने खेतों में तू आईं नहीं' सॉन्ग को अपनी आवाज दी है. इस सुपरहिट सॉन्ग से भोजपुरी सिंगर और एक्टर बॉलीवुड में भी छा चुके हैं. वहीं इससे पहले पवन ने एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब पवन ने अपने हालिया इंटरव्यू में पहली बार अक्षरा के बारे में खुलकर बात की और उनके आरोपों का करारा जवाब दिया.
वो जहां रहे खुश रहे
हाल ही में पवन सिंह शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थें, जहां उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा के लगाए हुए आरोपों पर खुलकर बात की. दरअसल पवन से पूछा गया कि वह सच में अक्षरा सिंह से प्यार करते थें? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'पवन खुद कभी किसी को जाकर आई लव यू नहीं बोलते.' वहीं एक्ट्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, 'हां, ये सच है कि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया था और उनसे कहा था कि रहना है तो ढंग से रहिए नहीं तो, नमस्ते प्रणाम कीजिए.' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन अब मैं सिर्फ यहीं कहूंगा वो जहां हैं खुश रहे और अपना काम करें, इसके आगे मैं कुछ नहीं कह सकता.'
माइक पकड़ना नहीं आता था
सिर्फ इतना ही नहीं पवन ने यह भी कहा कि अक्षरा को सिंगर हमने ही बनाया है उन्हें तो माइक भी पकड़ना नहीं आता था. पवन ने कहा, 'मैंने उन्हें अपना गाना दिया जो सुपरहिट हो गया. उन्होंने जो भी सीखा हमारी वजह से सीखा. पवन का कहना है कि अगर दो लोग साथ एक साथ काम करने लगे तो क्या उनके बीच दोस्ती नहीं बढ़ेगी...प्यार नहीं होगा?.'
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का रिलेशनशिप
अक्षरा सिंह ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट के दौरान अपने और पवन के रिश्ते को स्वीकारा था कि वह एक्टर और सिंगर से प्यार करती हैं. उन्होंने कहा था कि वह प्यार में कदर पड़ चुकी थी कि उन्हें लगता था कि पवन उनके लिए एकलौते लड़के हैं. हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि पवन की तरफ से चीजों को बहुत ज्यादा कंट्रोल करने से उनके रिश्ते खराब हुए. एक्ट्रेस पवन पर मारपीट का भी आरोप लगा चुकी हैं.