Paresh Rawal ने बताया Rahul Gandhi को गधा, एक्टर पर भड़के यूजर्स- राजनीति आदमी को गिरा देती है
बॉलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद परेश रावल को अपनी एक टिप्पणी भारी पड़ गई. जब उन्होंने अपने ट्वीट में राहुल गांधी का कंपेयर गधे से की. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर पर भड़क गए और उन्हें उनकी टिप्पणी की जमकर आलोचना की. एक्टर की इस तरह की टिप्पणी उनके फैंस बेहद निराश हुए हैं.

बॉलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद परेश रावल ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट किया जिसे 19 लाख से ज्यादा बार देखा गया. पोस्ट में एक्टर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तुलना गधे से की है. ज़फ़र नाम के एक व्यक्ति ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और AI द्वारा बनाई गई एक गधे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या कोई इस तस्वीर से गधे को हटा सकता है?.' परेश ने इसे दोबारा पोस्ट करते हुए लिखा, 'आपका मतलब है कि फ्रेम खाली कर दो?.'
जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें इस टिप्पणी पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. एक यूजर ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'पूरे सम्मान के साथ, श्री रावल जिन्होंने आपको इस प्रकार की टिप्पणी करने का अधिकार दिया (रिकॉर्ड के लिए, मेरा किसी भी पक्ष से कोई संबंध नहीं है)... लेकिन राजीनीति इंसान को कितना गिरा देती है.' दूसरे ने लिखा, 'जिस व्यक्ति की कभी तारीफ की जाती थी उसे इस तरह से गिरते हुए देखना वास्तव में निराशाजनक है. यह निराशाजनक और निराशा की बात है जब हमारे आदर्श उन मानकों पर खरे नहीं उतरते जिनकी हम उम्मीद करते हैं.'
फ्रेम को सही तस्वीर की जरूरत है
तीसरे ने लिखा, 'क्या एक जाने-माने एक्टर को देश के प्रमुख राजनेता, जिसे दुनिया भर में लाखों लोग पसंद करते हैं, के खिलाफ इतनी गैरजिम्मेदारी से पोस्ट करना चाहिए?.' एक अन्य ने लिखा, 'आपने अपनी फिल्मों से जो भी सम्मान कमाया था, वह सब इस बेकार की राजनीति में बर्बाद कर दिया.' वहीं एक यूजर ने हद कर दी जब उसने एक AI तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ठीक है, अंकल, फ्रेम को सही तस्वीर की जरूरत है.' इस तस्वीर में रावल गधे के ऊपर बैठे हैं और मोदी जी उनके बगल में खड़े हैं.
राजनीति में भी हैं एक्टर
परेश रावल एक पॉपुलर एक्टर में से एक हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में अपने एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. परेश रावल ने निगेटिव और कॉमिक दोनों तरह की भूमिकाओं में एक्सेलेंस परफॉर्म किया है. वे खासतौर से अपनी कॉमिक भूमिकाओं के लिए फेमस हैं, जैसे कि फिल्म 'हेरा फेरी' (2000) में बाबू भैया के किरदार में. इसके अलावा, उन्होंने 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'दामिनी', 'ओएमजी - ओह माई गॉड' और 'विरुद्ध' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा परेश रावल राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं और 2014 में उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद पश्चिम से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की और भारतीय संसद के सदस्य बने.