Bigg Boss 18 में हुई पैरेंट्स-टीचर मीटिंग, Avinash Mishra को सिखाई Chahat Pandey की मां ने तमीज
'बिग बॉस' 18 के कंटेस्टेंट अपनी तीखी लड़ाइयों से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब शो के नए प्रोमो में चाहत पांडेय और अविनाश मिश्रा की मां नजर आ रही हैं. जहां चाहत की मां अविनाश को फटकार लगाती हैं. वहीं अविनाश की मां बेटे की गलतियों पर उसका बचाव करती नजर आईं. चाहत की मां ने एक्टर को कहा- यहां तमीज मत सिखाओ पूरा इंडिया देख रहा है कि आपके अंदर कितनी तमीज है.'

'बिग बॉस' 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते चाहत पांडेय (Chahat Pandey) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) अपने व्यवहार से सुर्खियां बटोर रहे हैं. चाहत ने जहां अविनाश पर पानी फेंका तो वहीं एक्टर ने राशन देने के नाम पर पूरे घर के सामने उनका अपमान किया.
अब 'बिग बॉस' ने उनके लिए पैरेंट-टीचर मीटिंग रखी है. 'बिग बॉस' 18 के नए प्रोमो में चाहत पांडे की मां और अविनाश मिश्रा की मां अपने दोनों बच्चों से एक साथ बात करते हुए इस हफ्ते उनके व्यवहार पर चर्चा करती नजर आ रही हैं.
यहां तमीज मत सिखाओ
जहां चाहत की मां अविनाश मिश्रा की आलोचना करती नजर आईं तो वहीं एक्टर की मां ने उनका बचाव किया. अविनाश की मां ने कहा, 'अविनाश ने जो भी कहा वह बिल्कुल सही था. चाहत ने बीच में आकर समझाया कि अविनाश ने क्या कहा, 'प्यार करती हो, भीगा हुआ देखना चाहती थी.' अविनाश की मां ने अपने बेटे का बचाव करना जारी रखा और कहा, 'उसने पूरे घर के सामने यह बात मजाक में कही थी. इससे चाहत की मां नाराज हो गईं और उन्होंने कहा, 'पूरी पंचायत बुलाकर मजाक नहीं किया जाता है. इसे किसी का अपमान करना कहा जाता है.' अविनाश की मां ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा, 'क्या सिर्फ लड़कियों की ही इज्जत होती है, लड़कों की नहीं होती?.' इसके बाद चाहत पांडे ने एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी की जिससे अविनाश गुस्सा हो गए और उन्होंने उनसे कहा, 'तमीज़ में रहो.' इसके बाद चाहत की मां अविनाश पर भड़क गईं और बोलीं अविनाश को यहां तमीज मत सिखाओ. पूरा इंडिया देख रहा है कि आपके अंदर कितनी तमीज है.'
एक लड़की के करैक्टर की हत्या कर दी
अब सोशल मीडिया यूजर्स ने बेटे के गलत होने पर उसका बचाव करने के लिए अविनाश की मां की आलोचना की. एक टिप्पणी में लिखा था, 'यह देखकर आश्चर्य हुआ कि उसके बेटे ने एक लड़की के करैक्टर की हत्या कर दी और वह अभी भी बचाव कर रही है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'माता-पिता ऐसे हैं तभी बेटा ऐसा है.' कुछ लोगों ने तो चाहत की मां द्वारा अविनाश को डांटने पर भी मजे लिए. एक यूजर ने लिखा, 'आंटी को ठंड नहीं लगी.' एक अन्य ने लिखा, 'बहुत अच्छा लगा कि चाहत की मां ने अविनाश को रियलिटी चेक कैसे दिया इतनी मजबूत महिला है.'
क्या है मामला
इससे पहले राशन देने से मना करने पर चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा पर एक बाल्टी पानी फेंक दिया था. जिसके बाद अविनाश ने सभी घर वालों की मीटिंग बुलाई और कहा, 'मैं जानता हूं कि आपके दिल में मेरे लिए बहुत प्यार है. आपने ने मेरे गीले बाल और भीगी हुई बॉडी देखने के लिए मेरे ऊपर पानी डाला.चाहत ने जवाब दिया, 'अविनाश मिश्रा मेरा जूता भी तुम्हें पसंद नहीं करेगा. आप नेशनल टेलीविजन पर एक लड़की का अपमान कर रहे हैं.'