Begin typing your search...

Panchayat Season 4 में क्‍या होगा नया, सहायक सचिव विकास ने खुद बताया...

दर्शक बेसब्री से Panchayat Season 4 का इंतजार कर रहे हैं. इस बार सीजन में बहुत कुछ नया होने वाला है. फुलेरा की राजनीति और अभिषेक त्रिपाठी यानी सचिवजी और रिंकी के बीच प्यार की कहानी पर से भी पर्दा उठाया जायगा.

Panchayat Season 4 में क्‍या होगा नया, सहायक सचिव विकास ने खुद बताया...
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Jun 2025 3:51 PM IST

Amazon Prime Video की सुपरहिट वेब सीरीज़ 'पंचायत' एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. सीरीज़ के चौथे सीज़न का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और इस बार कहानी फुलेरा गांव में होने वाले पंचायत चुनावों के इर्द-गिर्द घूमेगी.

इस बार मुकाबला बनराकस की पत्नी क्रांति देवी बनाम मौजूदा प्रधान मंजू देवी है. दोनों ही दमदार दावेदार हैं और टक्कर कांटे की मानी जा रही है. सीरीज में जीतेन्द्र कुमार, अभिषेक त्रिपाठी, रघुवीर यादव, बृजभूषण दुबे, नीना गुप्ता और चंदन रॉय जैसे कई कलाकार हैं. हाल ही में चंदन राय उर्फ सहायक सचिव विकास ने एएनआई को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि सीजन 4 में क्या नया होगा. साथ ही, कई नए खुलासे भी किए.

नए सीजन में क्या होगा अलग?

नए वाले सीजन में आपको ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. चंदन रॉय ने बताया कि पंचायत सीरीज के नेचर को इस सीजन में कुछ ज्यादा ही प्ले किया गया है. इस बार पंचायत में हर छोटी-छोटी बात का बतंगड़ बनते हुए दिखाया जाएगा. पीपल के पेड़ के नीचे, पान की दुकान के पास, चाय की दुकान के पास जैसे सीन सीज़न 4 में और भी दिखेंगे.

क्या एक्टर स्क्रिप्ट बदलते हैं?

इस इंटरव्यू में चंदन रॉय से सवाल पूछा गया कि क्या वह सेट पर स्क्रिप्ट बदलते हैं, तो इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि कुछ नहीं होता है, तो मजा नहीं आता है. कि मैं सिर्फ स्क्रिप्ट बोल रहा हूं. अगर कई बार मुझे डायरेक्टर सपोर्ट करते हैं, कि अरे यार ये तो मैंने सोचा ही नहीं था. वहीं, दूसरी ओर किसी किसी को लगता है कि प्लीज आपको सारा बोलना है. मैं जैसा देवता वैसे ही पूजा कर लेता हूं.

क्या रिंकी के होंगे सचिव जी?

लेकिन इस वेब सीरीज में एक ऐसा पहलू है जो अब तक पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया है, वह है सचिवजी, यानी अभिषेक त्रिपाठी और रिंकी के बीच का रिश्ता. दोनों के बीच जो खास केमिस्ट्री नजर आती है, वह अभी तक किसी ठोस मोड़ तक नहीं पहुंची है. ट्रेलर में सचिवजी और रिंकी की बात इस ओर इशारा करती है कि अब दोनों फ्यूचर देखने लगे हैं

कब देख पाएंगे नया सीजन?

कौन जीतेगा चुनाव, फुलेरा की राजनीति किस मोड़ पर जाएगी. ये तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि दर्शकों को इस बार भी भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है. अब तक के तीनों सीज़न ने दर्शकों को खूब हंसाया और सोचने पर मजबूर भी किया और अब चौथा सीज़न 24 जून 2025 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा.

अगला लेख