Begin typing your search...

पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर 'The Legend of Maula Jatt' भारत में नहीं होगी रिलीज, फिल्म डिस्ट्रब्यूटर ने किया कन्फर्म

साल 2022 की पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर 'मौला जट्ट' इस साल भारत में रिलीज को तैयार थी. लेकिन फिल्म को रिलीज से पहले भारी विरोध का सामना करना पड़ा जिसके चलता फिल्म डिस्ट्रब्यूटर को फिल्म रिलीज रोकनी पड़ी. अब इस मामले में फिल्म डिस्ट्रब्यूटर का कहना है कि अब कुछ नहीं कहा जा सकता जब तक मामला अदालत में है.

पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर The Legend of Maula Jatt भारत में नहीं होगी रिलीज, फिल्म डिस्ट्रब्यूटर ने किया कन्फर्म
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Nov 2025 2:14 PM IST

फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) स्टारर पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट'(The Legend of Maula Jatt) बुधवार को भारत के पंजाब राज्य में रिलीज होनी वाली थी जिसे लेकर हाल ही में अनाउसमेंट हुई थी.फिल्म डिस्ट्रब्यूटर ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. नदीम मांडवीवाला ने पीटीआई को बताया कि एक भारतीय मंत्रालय ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ एक अदालत से स्टे आर्डर मिल गया है,इसलिए स्क्रीनिंग अब रोक दी गई है.

उन्होंने कहा कि हालांकि उनके पास पाकिस्तान में फिल्म के स्पेशल डिस्ट्रब्यूटर राइट्स थे लेकिन उन्हें पता था कि 'ज़ी इंडिया' के साथ इंटरनेशनल राइट्स रखने वाली कंपनी ने भारत के पंजाब में फिल्म की रिलीज को संभव बनाने के लिए सहयोग किया था.

कोई कुछ नहीं कर सकता

मांडवीवाला ने कहा, 'अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इसकी रिलीज एक बार फिर रोक दी गई है और जब तक अदालत अपना फैसला नहीं सुना देती कोई कुछ नहीं कर सकता.' पाकिस्तान के टॉप डिस्ट्रब्यूटर,इग्ज़िबटर और थिएटर मालिकों में से एक मांडवीवाला ने कहा कि जब भी भारत में फिल्म की रिलीज संभव होगी, यह पाकिस्तानी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम होगा.' उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि फिल्म और इसके शानदार कलाकारों के निर्माण में की गई गुणवत्ता और प्रयासों को देखते हुए, 'मौला जट्ट' भारतीय पंजाब में एक बड़ी हिट होगी.'

फिल्म को लेकर विरोध

बता दें कि हाल ही में फिल्म रिलीज को लेकर विरोध किया गया था. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) फिल्म की रिलीज के खिलाफ विशेष रूप से मुखर रही है. इस महीने की शुरुआत में, एमएनएस सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने एएनआई से कहा, 'हम भारत में किसी पाकिस्तानी फिल्म या एक्टर्स को एंटरटेन नहीं करने देंगे.' उन्होंने इस विरोध में अन्य लोगों को भी शामिल होने को कहा. खोपकर का कहना है कि यह फिल्म रिलीज नहीं होगी. अगर ऐसा हुआ तो जोरदार आंदोलन होगा.'

2022 पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर

'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तानी क्लासिक फिल्म 'मौला जट' की रीमेक है. फिल्म का मुख्य फोकस क्रूर गिरोह के नेता नूरी नट और मौला जट्ट के बीच लीजेंडरी राइवलरी के इर्द-गिर्द है. 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान में रिलीज़ हुई थी और इसे साउथ एशियाई सिनेमा में एक ब्लॉकबस्टर के रूप में साबित हुई थी.बिलाल लशारी की निर्देशित इस फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान लीड रोल में हैं.

अगला लेख