पाकिस्तानी एक्टर Adnan Siddiqui ने 'अखियां दे कोल' की आलोचना करते हुए सॉन्ग को बताया घटिया
कृति सेनन पर फिल्माया गया गाना 'अखियां दे कोल' शिल्पा राव ने गाया है और तनिष्क बागची ने इसे कंपोज किया है. लेकिन अब इस गाने को लेकर विवाद छिड़ गया है. यह ट्रैक ओरिजनली दिवंगत पाकिस्तानी लीजेंड रेशमा द्वारा गाया गया है और अब इसके नए वर्जन पर पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी सॉन्ग का रीमेक बनाने के लिए प्रोड्यूसर्स को लताड़ लगाई है.

कृति सेनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म 'दो पत्ती' का हाल ही में रिलीज हुआ सॉन्ग 'अखियां दे कोल' ने विवाद खड़ा कर दिया है. यह ट्रैक ओरिजनली दिवंगत पाकिस्तानी लीजेंड रेशमा द्वारा गाए गए फोक क्लासिक का एक नया वर्जन है. पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) ने सॉन्ग का रीमेक बनाने के लिए प्रोड्यूसर्स को लताड़ लगाई और इसे घिनौना धोखा बताया.
एक्टर ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट कृति की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'नकल करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन एक लीजेंड के गाने को खराब करना गलत बात है. कृपया रेशमा जी और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत के प्रति कुछ सम्मान दिखाएं. उन्होंने लिखा, 'उनके म्यूजिक को उसी गरिमा के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए जिसका वह हकदार है, न कि इसे केवल एक और घिनौने मजाक तक सीमित कर दिया जाए.' बता दें 'अखियां दे कोल' सॉन्ग को शिल्पा राव ने गाया है और इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है. इसके लिरिक्स कौसर मुनीर ने लिखा है.
फिल्म 'मॉम' में नजर थे
इसके अलावा कृति पर ऐश्वर्या राय बच्चन को कॉपी करने का भी आरोप लग रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कृति के हुक-स्टेप और धूम 2 (2006) के चार्टबस्टर हिट ट्रैक 'क्रेजी किया रे' से सिमिलर बताया है. वहीं बात करें पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी कि तो उन्हें साल 2017 में आई फिल्म 'मॉम' में देखा गया था. जिसमें उनके ऑपोजिट दिवगंत श्रीदेवी नजर आई थी. इसके अलावा अदनान को उन्हें कई पाक हिट शो के लिए जाना जाता है. जिसमें से 'मेरे पास तुम हो', 'ये दिल मेरा', 'मेरे हमदम मेरे दोस्त' और अन्य ड्रमों के लिए जाना है.
कौन है लीजेंड सिंगर रेशमा
रेशमा एक पॉपुलर पाकिस्तानी फोक सिंगर थीं, जो अपनी दमदार आवाज और शानदार प्रेजेंस के लिए जाना जाता था. 1952 में एक खानाबदोश परिवार में जन्मी रेशमा को भारत समेत दुनिया भर में हिंदी फिल्म 'हीरो' के गाने 'लंबी जुदाई' से बड़ी सफलता मिली। रेशमा का संगीत अक्सर पाकिस्तान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को रिफ्लेक्ट करता था, और वह अपनी सिंगिंग के जरिए गहरी भावनाओं को व्यक्त करने की क्षमता के लिए जानी जाती थी. संगीत में उनके योगदान ने उन्हें कई लोगों के दिलों में एक खास जगह दिलाई और वह दक्षिण एशियाई संगीत की दुनिया में एक प्रतिष्ठित हस्ती बनकर उभरी। रेशमा का 2013 में निधन हो गया, लेकिन उनकी विरासत कलाकारों और फैंस को समान रूप से प्रेरित करती रहती है.