Begin typing your search...

थ्रिलर और रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर रहेगा आपका ये हफ्ता,इन सीरीज से मिलेगी एंटरटेनमेंट की भरपूर डोज

OTT releases to watch this week: इस वीक अगर आप कहीं बाहर जानें की योजना नहीं बना पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, क्योंकि इस हफ्ते हम आपके लिए रोमांटिक कॉमेडी से लेकर साइबर थ्रिलर तक लेकर आए हैं शानदार ओटीटी रिलीज़, तो बैठ जाइए फैमिली और पॉपकॉर्न के साथ और उठाइए वीकेंड का लुफ्त.

थ्रिलर और रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर रहेगा आपका ये हफ्ता,इन सीरीज से मिलेगी एंटरटेनमेंट की भरपूर डोज
X
( Image Source:  Photo Credit- Social Media )

OTT releases to watch this week: रोमांटिक कॉमेडी से लेकर साइबर थ्रिलर तक, इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज़ में हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. अनुपम खेर की "द सिग्नेचर", विजय की "द गोट" और अनन्या पांडे की "CTRL" जैसी प्रमुख रिलीज़ के साथ, यह हफ्ता ओटीटी के दर्शकों के लिए रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं इस हफ्ते के कुछ प्रमुख ओटीटी रिलीज़ के बारे में:

द गोट (नेटफ्लिक्स इंडिया)

"द गोट" एक तमिल एक्शन थ्रिलर है जिसमें विजय ने दो किरदार निभाए हैं. इसे विजय की राजनीति में आने से पहले की आखिरी फिल्म माना जा रहा है. फिल्म में आतंकवाद विरोधी दस्ते के पूर्व नेता गांधी की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पुराने साथियों के साथ मिलकर उन मुद्दों का सामना करता है जो उनके बीते फैसलों की वजह से पैदा हुए हैं. फिल्म में प्रशांत, प्रभु देवा, मोहन, स्नेहा और अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज़ हो चुकी है.

हार्टस्टॉपर सीज़न 3 (नेटफ्लिक्स)

"हार्टस्टॉपर" एक ब्रिटिश रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ है, जो एलिस ओसमैन की वेबकॉमिक पर आधारित है. इसमें चार्ली स्प्रिंग और निक नेल्सन की प्रेम कहानी दिखाई गई है. यह शो प्यार, दोस्ती और आत्म-खोज की भावनाओं को गहराई से उजागर करता है. इसका तीसरा सीज़न 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ है.

CTRL (नेटफ्लिक्स इंडिया)

"CTRL" एक साइबर थ्रिलर है जिसमें अनन्या पांडे और विहान समत मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी नेला और जो की है, जहां नेला जो के धोखे से परेशान होकर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप का सहारा लेती है. लेकिन जब ऐप खुद ही नियंत्रण में आ जाता है, तो चीज़ें खतरनाक मोड़ ले लेती हैं. विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज़ हो रही है.

द सिग्नेचर (ZEE5)

"द सिग्नेचर" एक बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी है, जो अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए संघर्ष कर रहा है. फिल्म में अनुपम खेर ने एक आदमी का किरदार निभाया है, जिसे अपनी पत्नी की बीमारी के इलाज के दौरान कई भावनात्मक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म में महिमा चौधरी, अन्नू कपूर और रणवीर शौरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 4 अक्टूबर को ZEE5 पर रिलीज़ हो रही है.

मानवत मर्डर्स (सोनी लिव)

"मानवत मर्डर्स" एक मराठी क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है, जो रमाकांत एस कुलकर्णी की किताब "फुटप्रिंट्स ऑन द सैंड ऑफ क्राइम" पर आधारित है. इसमें आशुतोष गोवारिकर, साईं ताम्हणकर और सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह शो 4 अक्टूबर को सोनी लिव पर रिलीज़ हो रहा है.

अगला लेख