Begin typing your search...

आने वाले दिनों में OTT प्लेटफॉर्म्स पर होगा जबरदस्त धमाल : ये तीन ब्लॉकबस्टर फिल्म होंगी रिलीज

इन पिछले महीनों में तमाम फिल्में रिलीज हुई थी और लोगों को अब इनके OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने का इंतजार है. जो लोग अभी तक नई फिल्में नहीं देख पाए थे, वे अपने सब्र की पेटी को थोड़ा और बांध के रखे, बस कुछ ही दिनों में OTT प्लेटफॉर्म्स पर होगा जबरदस्त धमाल. अगर आप भी फिल्म लवर हैं, तो अपनी वॉच लिस्ट को रेडी करके रखे.

आने वाले दिनों में OTT प्लेटफॉर्म्स पर होगा जबरदस्त धमाल : ये तीन ब्लॉकबस्टर फिल्म होंगी रिलीज
X
( Image Source:  social media )

आजकल घर बैठे फिल्में देखना हर किसी की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है. अगर आपने हाल ही में कोई बड़ी फिल्म मिस की है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आने वाले दिनों में कई बड़ी और हिट फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रही हैं, और जो लोग इन्हें सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, वे अब इन्हें आराम से अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं.

हम बात कर रहे हैं उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की जिनका अब डिजिटल प्रीमियर होने वाला है. इन फिल्मों में शामिल हैं: पुष्पा 2, सिंघम अगेन, और भूल भुलैया 3. ये वो फिल्में हैं जिन्होंने सिनेमाघरों में जबरदस्त हिट साबित होकर दर्शकों का दिल जीत लिया है, और अब ये प्लेटफॉर्म्स पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. जैसे-जैसे OTT का क्रेज बढ़ रहा है, इन फिल्मों का डिजिटल वर्शन भी दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण बन गया है. आइए जानते हैं इन फिल्मों के OTT रिलीज की डेट और इसके साथ जुड़ी अन्य जानकारी.

पुष्पा 2: द रूल की OTT रिलीज डेट

पुष्पा 2: द रूल, जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी, अब OTT पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, और यह "सबसे तेज 1,500 करोड़ तक पहुंचने वाली भारतीय फिल्म" बन गई. अल्लू अर्जुन की एक्टिंग और इस फिल्म का जबरदस्त कंटेंट दर्शकों को बेहद पसंद आया.

हालांकि, अब OTT रिलीज़ की अफवाहें फैल चुकी थीं, लेकिन फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, मैथरी मूवी मेकर्स ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म 56 दिनों से पहले किसी भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी. इसका मतलब है कि अगर आप इस फिल्म को घर पर देखना चाहते हैं, तो आपको कुछ समय और इंतजार करना होगा.

सिंघम अगेन की OTT रिलीज डेट

अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने दिवाली के दौरान रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इस फिल्म ने भारत में 247 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन इसे उच्च बजट और स्टार कास्ट के कारण और ज्यादा उम्मीदें थीं.

जो लोग सिनेमाघरों में इसे देखने से चूक गए थे, उनके लिए यह फिल्म अब अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. हालांकि, यह अभी तक प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन में शामिल नहीं है. इस फिल्म को आप 499 रुपये में किराए पर देख सकते हैं, और यह 1 जनवरी 2025 के बाद सभी प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

भूल भुलैया 3 OTT रिलीज डेट

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की भूल भुलैया 3 इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इस फिल्म ने 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज. होकर 278 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इसकी कहानी, हास्य, सस्पेंस और ड्रामा ने दर्शकों को खूब पसंद किया और फिल्म को एक जबरदस्त फॉलोइंग मिल गई.

अब दर्शक नेटफ्लिक्स पर जनवरी 2025 में इसका डिजिटल प्रीमियर देख पाएंगे. हालांकि इस फिल्म की रिलीज कुछ दिनों के लिए देरी से हो रही है, लेकिन यह और भी ज्यादा उत्साह पैदा कर रही है. इस फिल्म का OTT डेब्यू देखने के लिए लोग बेहद उत्सुक हैं.

OTT की दुनिया में आने वाले हिट फिल्में

OTT प्लेटफॉर्म्स का क्रेज इन दिनों लगातार बढ़ रहा है. इससे यह साफ है कि आने वाले दिनों में बड़े बजट वाली फिल्में और सुपरहिट फिल्में भी डिजिटल प्रीमियर के रूप में उपलब्ध होंगी. दर्शक अब सिनेमाघरों के अलावा अपने घर पर भी ब्लॉकबस्टर फिल्में देख सकेंगे, और यही कारण है कि OTT प्लेटफॉर्म्स का भविष्य काफी साफ दिख रहा है.

bollywood
अगला लेख