Begin typing your search...

Oscar 2025 : भारतीय फिल्म Anuja को हराते हुए इन हॉलीवुड फिल्मों ने मारी बाजी, देखें विनर्स लिस्ट

97वें ऑस्कर अवॉर्ड इवेंट चल रहा है, जिसमें इस साल भारत की ओर से सिर्फ़ एक एंट्री थी, वो थी शॉर्ट फ़िल्म 'अनुजा'. लेकिन इस फिल्म को हराते हुए डच फ़िल्ममेकर विक्टोरिया वार्मरडैम और उनके पार्टनर और प्रोड्यूसर ट्रेंट ने अपनी फ़िल्म 'आई एम नॉट ए रोबोट' के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का एकेडमी अवॉर्ड जीता.

Oscar 2025 : भारतीय फिल्म Anuja को हराते हुए इन हॉलीवुड फिल्मों ने मारी बाजी, देखें विनर्स लिस्ट
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 March 2025 9:06 AM IST

Oscar 2025 : 97वें एकेडमी अवार्ड 3 मार्च ईएसटी (4 मार्च IST) को लॉस एंजिल्स, हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में ऑर्गनाइज किया गया. ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में एमिलिया पेरेज़, द ब्रुटलिस्ट, एनोरा और अन्य जैसी फिल्में शामिल हैं. रात की शुरुआत रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा बेस्ट सपोर्टिव एक्टर को अवार्ड देने के साथ से शुरू हुई. जहां भारतीय दर्शक दो साल बाद इन्तजार में है कि उनकी भारतीय फिल्म इस साल ऑस्कर लाने में कामयाब रहेगी लेकिन शायद उन्हें निराशा हाथ लगे.

97वें ऑस्कर अवॉर्ड इवेंट चल रहा है, जिसमें इस साल भारत की ओर से सिर्फ़ एक एंट्री थी, वो थी शॉर्ट फ़िल्म 'अनुजा' इसे 97वें ऑस्कर अवॉर्ड में 'लाइव एक्शन शॉर्ट' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. जिसे गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा ने मिलकर बनाया था. लेकिन डच फ़िल्ममेकर विक्टोरिया वार्मरडैम और उनके पार्टनर और प्रोड्यूसर ट्रेंट ने अपनी फ़िल्म 'आई एम नॉट ए रोबोट' के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का एकेडमी अवॉर्ड जीतकर 'अनुजा' को हरा दिया. 'अनुजा' एक लाइव-एक्शन लघु फिल्म है. इसकी कहानी एक 9 साल की लड़की के बारे में है. हालांकि यहां अन्य विजेताओं पर एक नजर डालें.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : कीरन काइल कल्किन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : ज़ोई सल्डाना

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : सीन बेकर फॉर अनोरा

बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले : कॉन्क्लेव

बेस्ट साउंड : दुने पार्ट टू

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : ड्यून पार्ट टू

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग : एमिलिया पेरेज़ में एल माल

बेस्ट डाक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म : द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा

बेस्ट एडिटिंग : अनोरा

बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म : नो अदर लैंड

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: फ़्लो

बेस्ट एनिमेटेड शार्ट फिल्म: इन द शैडो ऑफ द साइप्रस

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन: विकेड के लिए पॉल टैज़वेल

बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइलिंग: द सबटेन्स

बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन: विकेड

बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट फिल्म: आई एम नॉट ए रोबोट

बता दें कि इस साल कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन पहली बार अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे हैं.



bollywood movies
अगला लेख