Oscar 2025 : 'All We Imagine As Light' के पीछे रह जाने पर बोली 'Laapataa Ladies' की राइटर Sneha Desai, कहा- मैंने फिल्म नहीं देखी
किरण राव की 'लापाता लेडीज़' ने 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' को हराकर ऑस्कर 2025 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री में शामिल हो गई है. लेकिन अब कुछ लोगों ने FFI के इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे मूर्खतापूर्ण फैसला बताया है. जिसपर 'लापता लेडीज़' की राइटर ने प्रतिक्रिया दी है.

Oscar 2025 : पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स अवार्ड रचकर इतिहास रच दिया था. पायल यह अवार्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला फिल्म निर्माता बन गई हैं. पायल की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का प्रीमियर 23 मई को कान्स में हुआ था. जिसे 77वें कान्स में 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिली थी.
हालांकि, किरण राव की 'लापाता लेडीज़' ने 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' को हराकर ऑस्कर 2025 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री में शामिल हो गई है. वहीं अब 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' के पीछे रह जाने से कुछ लोगों ने FFI के इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे मूर्खतापूर्ण फैसला बताया है.
अब डीएनए से एक्सक्लूसिव बातचीत में 'लापता लेडीज' की राइटर स्नेहा देसाई ने एफएफआई के फैसले को लेकर हो रही आलोचना पर प्रतिक्रिया दी है. स्नेहा देसाई ने कहा, 'ठीक है, मैंने फिल्म नहीं देखी है लेकिन इसने 77वें कान्स में ग्रैंड प्रिक्स जीता है और यह एक बड़ी उपलब्धि है. इसलिए मैं फिल्म की क्वालिटी में कोई कॉमेंट्स नहीं करना चाहती.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मुझे यकीन है कि यह अद्भुत है हम जानते हैं कि फिल्म बनाने के प्रोसेस में कॉम्पिटिटर और पार्टनर्स रहे हैं. इसलिए मुझे कोई विवाद नहीं दिखता अगर उन्हें हमारे ऊपर चुना जाता तो मुझे भी उतनी ही खुशी होती, अगर ऐसा होता तो और जो भी ऐसा करता वह ठीक होता.'
व्यक्त की निराशा
हालांकि इस फिल्म में नजर आईं छाया कदम जिन्हें किरण राव की 'लापता लेडीज' में भी देखा गया है. उन्होंने ऑस्कर 2025 के लिए 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' के शॉर्टलिस्टेड न होने से निराशा व्यक्त की है. इंडिया टुडे से ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट के पीछे छूट जाने पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए छाया कदम ने कहा, 'मैं 'लापता लेडीज़' के लिए खुश हूं, लेकिन साथ ही मुझे पायल की फिल्म (ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट) के लिए थोड़ा बुरा लग रहा है.' उन्होंने आगे कहा कि लेकिन यह फैसला फेडरेशन के दिग्गजों का है इसलिए मुझे इसमें कुछ नहीं कहना चाहिए.'
क्या है फिल्म की कहानी
'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' एक मलयालम-हिंदी फीचर है. फिल्म में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, रिधु हारुन और अजीस नेदुमंगद जैसे कलाकारों ने काम किया है. यह दो नर्सों (प्रभा और अनु) की कहानी है जो एक साथ रहती हैं. प्रभा और अनु अपने दो दोस्तों के साथ यात्रा पर जाते हैं. जहां वह अपनी पहचान तलाशती है. यह फिल्म इस समाज में एक महिला होने, एक महिला की जिंदगी और उसकी आजादी जैसे मुद्दों पर बात करती है. वहीँ फिल्म लापता लेडीज भी दो ऐसी महिलाओं की कहानी है जिनकी ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म रवि किशन,स्पर्श श्रीवास्तव,प्रतिभा रत्न,छाया कदम और अन्य कलाकार नजर आएं है. साल 2023 में रिलीज हुई यह बॉक्सऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आते ही इस फिल्म को देशभर में पसंद किया गया.