Begin typing your search...

अभिषेक बच्चन की निमरत संग डेटिंग! अफवाहों पर एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया सच

मीडिया में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें जोर पकड़ रही हैं. इसका कारण अभिषेक और ऐश्वर्या का एक-साथ न दिखना है. कहा जा रहा है कि अभिषेक निमरत कौर को डेट कर रहे हैं, जिसके कारण दोनों के रिश्ते में दरार आई है.

अभिषेक बच्चन की निमरत संग डेटिंग! अफवाहों पर एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया सच
X
( Image Source:  Instagram/bachchan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Oct 2024 2:19 PM IST

ऐश्वर्या बच्चन परिवार के साथ किसी भी इवेंट में नजर नहीं आती हैं. इसके बाद से ही मीडिया में अटकले लगाई जा रही हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. इसके बाद से अभिषेक और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरों ने तुल पकड़ना शुरू कर दिया है. वहीं, कहा जा रहा है कि निमरत कौर अभिषेक बच्चन को डेट कर रही हैं.

दोनों एक्टर्स ने फिल्म दसवीं में एक-साथ काम किया था. इसके बाद से ही बॉलीवुड गलियारे में दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी थीं. इस बीच निमरत ने अभिषेक संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने पहली इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं निमरत कौर ने क्या कहा.

दसवीं फिल्म में किया था साथ में काम

फिल्म दसवीं के प्रमोशन के दौरान निमरत ने अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी पर कमेंट किया था. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हुआ कुछ यूं था कि इस प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन की शादी के बारे में बात हो रही थी. इस पर अभिषेक कहते हैं कि उनकी शादी को 15 साल पूरे हो गए हैं. इसके बाद अभिषेक और एंकर 'टचवुड'कहते हैं. इसके बाद निमरत कुछ ऐसा कहती हैं, जिसे सुन सभी दंग रह जाते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं, 'शादियां लंबे समय तक नहीं चलतीं' और हंसते हुए टाल देती हैं. इस पर अभिषेक बच्चन उन्हें 'धन्यवाद' कहते हैं और दोनों हंसने लगते हैं.

'लोग वहीं कहेंगे जो उनका मन होगा'

हाल ही में इंडिया डॉट कॉम के साथ एक इंटरव्यू में निमरत ने अभिषेक संग अपने रिश्ते पर कहा 'मैं कुछ भी कर सकती हूं. इसके बावजूद लोग वहीं कहेंगे, जो उनका मन होगा. इस तरह की बातें कभी भी बंद नहीं हो सकती हैं. इसलिए मैं अपने काम पर फोकस रहती हूं.'

अभिषेक बच्चन का वर्क प्रोफाइल

अभिषेक बच्चन जल्द ही शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक में नजर आएंगे. यह फिल्म 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसके अलावा, अभिषेक के पास निखिल आडवाणी के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है. इसके अलावा, हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3, द बिग बुल 2, शूटआउट एट बायकुला और बी हैप्पी फिल्मों में नजर आएंगे.

दूसरी ओर, निमरत कौर फिल्म सेक्शन 84 में दिखाई देंगी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा, निमरत के पास स्काई फोर्स और द लिगेसी ऑफ द रेजिंग्स वेब सीरीज जैसे कई प्रोजेक्ट्स हैं.

अगला लेख