Begin typing your search...

Nia Sharma लिप फिलर के लिए लेती हैं इंजेक्शन?एक्ट्रेस ने कहा- मैं बेहोश हो जाती हूं

पिंकविला से बात करते हुए निया शर्मा ने लिप इंजेक्शन लेने को लेकर अपने पिछले बयान पर चुप्पी तोड़ी. जिसमें कहा जा रहा था कि वह लिप फिलर के लिए इंजेक्शन लेती हैं. वर्क फ्रंट के बारें बात करें तो निया हिट कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं. हाल ही में, उन्होंने अपना शो सुहागन चुड़ैल खत्म किया, जिसमें उन्होंने निशिगंधा की भूमिका निभाई.

Nia Sharma लिप फिलर के लिए लेती हैं इंजेक्शन?एक्ट्रेस ने कहा- मैं बेहोश हो जाती हूं
X
Image From Instagram : iasharma90
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 Oct 2024 8:54 PM IST

निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अपने एक्टिंग स्किल के अलावा एक्ट्रेस को उनकी अनफ़िल्टर्ड पर्सनल्टी और ब्यूटी के लिए पसंद किया जाता है. इससे पहले निया ने अपने लिप को भरा हुआ दिखाने के लिए लिप इंजेक्शन लेने की बात स्वीकार की थी. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि वह लिप इंजेक्शन नहीं लेती बल्कि लिप इंजेक्शन ग्लॉस का इस्तेमाल करती हैं.

पिंकविला से एक्सक्लूसिव बातचीत में निया शर्मा ने अपने पिछले लिप इंजेक्शन वाले बयान पर चुप्पी तोड़ी जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने होठों को भरा-भरा दिखाने के लिए लिप इंजेक्शन का इस्तेमाल करती हैं?.' जवाब में निया ने लिप इंजेक्शन लेने से इनकार किया और कहा, 'लिप इंजेक्शन से मेरा मतलब चमक से था.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं मेकअप बैकग्राउंड से आती हूं इसलिए मैंने इसे एक कॉमन नॉलेज के रूप में लिया ताकि हर कोई इसके बारे में जान सके. मुझे यह समझ में नहीं आया कि वहां एक आम आदमी है और कुछ को शायद यह पता नहीं होगा कि लिप इंजेक्शन क्या होता है.'

लिप इंजेक्शन क्या होते हैं

'नागिन' 4 फेम एक्ट्रेस ने आगे बताया कि लिप इंजेक्शन क्या होते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'तो लिप इंजेक्शन एक फिलर है जो आपको बहुत झुनझुनी महसूस कराता है, यह जलता है और आपको जलन देता है जो आपके लिप को भरा हुआ महसूस कराता है। मेरा यही मतलब था। मेरे कहने का मतलब लिप इंजेक्शन नहीं था.' निया ने चुटकी लेते हुए कहा, 'मैं एक इंजेक्शन लगवाती हूं और मैं बेहोश हो जाती हूं, ऐसे इंजेक्शन कहां से लूंगी.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैंने लोगों को गुमराह किया है तो मुझे खेद है. मैंने सोचा था कि यह कॉमन नॉलेज है लेकिन ऐसा नहीं था.'

जज किया गया था

हमसे बात करते हुए, निया ने यंगर्स फेस टाइप लिए बोटोक्स और फिलर्स लेने पर अपनी राय शेयर की. निया ने एक खास तरीके से दिखने के लिए अन्य तरीकों का उपयोग करने के बजाय नेचुरल ब्यूटी मेथड को अपनाने के महत्व को बताया. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें उनके लुक के लिए उन्हें जज किया गया था लेकिन आखिरकार उन्होंने अपनी सुंदरता को अपनाना सीख लिया. वर्क फ्रंट के बारें बात करें तो निया हिट कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं. हाल ही में, उन्होंने अपना शो सुहागन चुड़ैल खत्म किया, जिसमें उन्होंने निशिगंधा की भूमिका निभाई.

अगला लेख