Begin typing your search...

Rajinikanth की फिल्म 'Vettaiyan' से रिलीज हुआ न्यू सॉन्ग 'Hunter Vantaar'

'मनसिलायो' की सफलता के बाद म्यूजिशियन और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने 'वेट्टैयान' का दूसरा सिंगल ऑडियो सॉन्ग रिलीज़ किया है. जिसका टाइटल है 'हंटर वंतार' जिसे सिद्धार्थ बसरूर ने गाया है और इसके बोल अरिवू ने लिखे हैं. 'वेट्टइयां' 10 अक्टूबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Rajinikanth की फिल्म Vettaiyan से रिलीज हुआ न्यू सॉन्ग Hunter Vantaar
X
Image Source Instagram
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 20 Sept 2024 2:50 PM

कुछ दिन पहले रजनीकांत की अपकमिंग 'वेट्टैयान' (Vettaiyan) से 'मनसिलायो' ट्रैक सॉन्ग ने अपनी जगह बनाकर म्यूजिक चार्ट में आग लगा दी थी. अब, निर्माताओं ने फिल्म से दूसरा सॉन्ग 'हंटर वंतार' रिलीज कर दिया है. इस ऑडियो सॉन्ग अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज़ किया है. अरिवु द्वारा लिखित इस गाने को सिद्धार्थ बसरूर ने अपनी आवाज में गाया है.

यह पॉवरफुल सॉन्ग है जो रजनीकांत की स्टार पावर के बारे में बताता है. अनिरुद्ध रविचंदर ने सोशल मीडिया पर सैल्यूट इमोजी के साथ गाने का लिंक पोस्ट किया. फिल्म का ऑडियो लॉन्च और प्रीव्यू इवेंट 20 सितंबर को शाम 6 बजे चेन्नई के जवाहरलाल इंडोर स्टेडियम में होगा। यह इवेंट सितारों से भरा होगा, जिसमें रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल और मंजू वारियर के शामिल होने की संभावना है.


प्रीव्यू इवेंट

वहीं लाइका प्रोडक्शंस ने दो पोस्टर शेयर किए और लिखा, 'अपने कैलेंडर को पॉइंट करें! 'वेट्टैयान' ऑडियो और प्रीव्यू इवेंट 20 सितंबर को शाम 6 बजे नेहरू स्टेडियम में हो रहा है. सितारों से भरी शाम के लिए तैयार हो जाइए...'वेट्टैयान' 10 तारीख को रिलीज हो रही है. देखें यह फिल्म अक्टूबर तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में.' टीजे ग्नानवेल और रजनीकांत की निर्देशित 'वेट्टैयान' में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन और वीजे रक्षण जैसे कलाकार शामिल है. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं. उनकी साथ में आखिरी फिल्म 'हम' थी, जो 1991 में रिलीज हुई थी.

मेहनत बर्बाद हो गई

वहीं हाल ही में रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कूली' से एक्शन सीन्स लीक हो गए थे. जिसमें नागार्जुन एक वयक्ति को फाइट सीन में हथौड़े से मार रहे थें. जिसके बाद निर्देशक समेत सुपरस्टार ने इस पर अपनी नाराजगी जताई थी. बता दें कि क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, लोकेश कनंगराज ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और अपनी निराशा व्यक्त की और एक्स हैंडल पर लिखा, 'एक रिकॉर्डिंग के कारण कई लोगों की दो महीने की मेहनत बर्बाद हो गई. मैं विनम्रतापूर्वक सभी से अनुरोध करता हूं कि वे इस तरह के काम में शामिल न हों.'

अगला लेख