Neena Gupta ने नातिन के साथ शेयर की पहली तस्वीर, बताया किस पर गई है बेबी गर्ल
हाल ही में मां बनी फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने 11 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया. अब इसपर खुशी जाहिर करते हुए सीनियर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कहा है कि वह इन दिनों मसाबा के पास हैं और उनका पूरा ख्याल रख रही हैं. फैंस बेबी गर्ल की झलक पाना चाहते हैं. हालांकि 'पंचायत' एक्ट्रेस ने बताया है कि बेबी गर्ल किस पर गई है.

सीनियर एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) हाल ही में नानी बनी हैं. उनकी बेटी और फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने इस महीने 11 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर दी थी. अब नीना ने पहली बार नानी बनने और अपनी नातिन को गोद में लेने के पहले इमोशनल अनुभव को पर शेयर किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक नीना ने कहा, 'कोई फीलिंग नहीं है, अभी सिर्फ जिम्मेदारी है. हम बस इतना चाहते हैं कि मसाबा को भी भरपूर आराम मिले. हालांकि उसकी हेल्प के लिए मैं मसाबा के पास हूं कम से कम उसे चार घंटे की नींद जरुर मिले.' बता दें कि घर में इस नए मेहमान के शामिल होने से नीना बेहद खुश हैं. फैंस बेबी गर्ल की झलक पाना चाहते हैं. हालांकि 'पंचायत' एक्ट्रेस ने बताया है कि बेबी गर्ल अपने पापा सत्यदीप मिश्रा पर गई है. वहीं नीना से पूछा गया कि उनकी नातिन आने पेरेंट्स से कौन सी क्वालिटी अपना सकती हैं?. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'सत्यदीप शांत है और मसाबा काफी चंचल है. इसलिए मैं चाहती हूं कि उनकी बेटी बैलेंस पर्सनालिटी वाली हो.'
फैंस ने कहा ग्लैमर नानी
नीना ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह अपनी नातिन को गोद में लिए दिखाई दे रही है. इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए नीना ने लिखा, 'मेरी बेटी की बेटी...रब राखा।' इस पोस्ट पर नीना के फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'बधाई हो नानी मां! आप सबसे ग्लैमरस नानी बनेंगी.' वहीं अन्य फैंस ने उन्हें बधाई दी. इसमें टिस्का चोपड़ा, कोंकणा सेन,मुणाल ठाकुर अन्य सेलेब्स ने भी नीना के नानी बनने पर खुशी जताई है.
पहले बच्चे का स्वागत
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और उनके एक्टर पति सत्यदीप मिश्रा ने 11 अक्टूबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट के साथ खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी बेहद खास छोटी बच्ची एक बेहद खास दिन पर आई.... 1.10.2024. मसाबा और सत्यदीप.' उनके पोस्ट में बच्चे के पैरों की तस्वीर भी थी. मसाबा दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता और क्रिकेटर आइकन विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. उन्होंने जनवरी 2023 में सत्यदीप के साथ शादी की.