Begin typing your search...

रिमझिम बरसे बदरवा... बारिश में भींगते हुए Neelam Giri ने किया जबरदस्त डांस, Viral Video ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा; फैन्स बोले- Hot Cute

भोजपुरी सिनेमा की उभरती अभिनेत्री और सोशल मीडिया सेंसेशन नीलम गिरि का एक हॉट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बारिश में भीगकर 'रिमझिम बरसे बदरवा' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. इस रील को अब तक 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लाखों ने लाइक किया है. टिकटॉक से करियर शुरू करने वाली नीलम को पहली पहचान पवन सिंह के गाने 'धनिया हमार नया बाड़ी हो' से मिली. 2021 में उन्होंने फिल्म बाबुल से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया और कई हिट फिल्मों में काम किया.

रिमझिम बरसे बदरवा... बारिश में भींगते हुए Neelam Giri ने किया जबरदस्त डांस, Viral Video ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा; फैन्स बोले- Hot Cute
X
( Image Source:  instagram/neelamgiri_ )

Neelam Giri Hot Video Viral: बिग बॉस 19 में नजर आने वालीं नीलम गिरि का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह बारिश में भींगते हुए 'रिमझिम बरसे बदरवा' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके हुस्न और अदाओं को देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. इस वीडियो पर लाखों व्यूज और लाइक्स मिले हैं. वहीं, फैंस ने भी ढेर सारे कमेंट किए हैं.

Neelam Giri के Instagram पर इस Hot Reel Video को 21 जुलाई को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 70 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं, 2 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

रील पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- Hot and Cute. वहीं, कई फैन्स ने दिल की इमोजी पोस्ट किया है.

कौन हैं नीलम गिरि?

नीलम गिरि भोजपुरी सिनेमा की चमकती नयी 'धक-धक गर्ल' हैं. उन्होंने टिकटॉक से अपनी शुरुआत की और फिर भोजपुरी इंडस्ट्री में तेज़ी से पहचान बनाई. सबसे पहले पहचानी गईं जब सुपरस्टार पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो 'धनिया हमार नया बाड़ी हो' में नजर आईं, जो रातों-रात हिट हुआ और उन्हें स्टारडम दिलाया.

फिल्मी सफर

2021 में अवधेश मिश्रा की फिल्म बाबुल से डेब्यू किया, जिसमें उनकी भूमिका और परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई. इसके बाद इज्जत घर, यूपी-61: लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर, टुन टुन, कलाकंद, और जस्ट मैरिड जैसी फिल्मों में काम किया.

सोशल मीडिया और फैन फॉलोइंग

नीलम गिरी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, जहां उनके 5 मिलियन यानी 50 लाख फॉलोअर्स हैं. वह ग्लैमरस लुक्स में पसंद की जाती हैं. दर्शकों में उनकी स्टाइल और वैल्यू वाले अंदाज़ को सराहा जाता है.

भूटान में हुआ जन्म

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं, जन्म भूटान में हुआ. पढ़ाई पटना में की, मिडिल-क्लास परिवार से आती हैं, जहां पिता की हार्डवेयर की दुकान है. परिवार में जुड़वा भाई व एक बड़ी बहन शामिल हैं

अब Bigg Boss 19 में

अब Bigg Boss 19 में वह शामिल हो चुकी हैं. इस सीज़न में उनकी चमक फिर से सोशल मीडिया और शो के मंच पर देखी जा रही है.

bigg boss 19Viral Video
अगला लेख