August 25, 2025
नीलम गिरी एक फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस और डांसर हैं, जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती, डांस और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.
नीलम का जन्म 3 सितंबर 1995 को पश्चिम बंगाल में हुआ, लेकिन वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली हैं.
उन्होंने अपनी स्कूलिंग पटना के सेंट माइकल स्कूल से पूरी की और पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. नीलम एक मिडिल क्लास परिवार से आती हैं, जहां उनके पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. उनके परिवार में दो छोटे भाई और एक बड़ी बहन हैं.
नीलम ने अपने करियर की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स के जरिए की, जहां उनके डांस और लिप-सिंक वीडियो को काफी पसंद किया गया.
उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 2020 में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो 'धनिया हमार नया बाड़ी हो' से मिला, जो सुपरहिट रहा और उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया.
नीलम ने 2021 में फिल्म 'बाबुल' से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया, जिसे अवधेश मिश्रा ने निर्देशित किया था. इसके बाद उन्होंने 'इज्जत घर' (2022), 'टुन टुन' (2022), 'कलाकंद' (2022), और 'यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर' जैसी फिल्मों में काम किया.
नीलम ने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, नीलकमल सिंह, और अंकुश राजा जैसे भोजपुरी सितारों के साथ कई हिट गानों में काम किया। जैसे 'गोरिया रंगदार', 'लाल लिपस्टिक', और 'दिलवा ले गईले राजा बोतल में भर के', जिसे 2023 तक 300 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया.
नीलम गिरी ने 2025 में सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हिस्सा लिया, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी. उनकी एंट्री ने शो में भोजपुरी तड़का लगाया, और उनके डांस परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा.