'मेरे पिता डॉ. रामचंद्रन हैं....' Kamal Haasan के स्टारडम से परेशान Shruti Haasan खुद को बताती थी किसी और की बेटी
एक इंटरव्यू में श्रुति ने कहा कि उन्हें सागरिका और कमल हासन की बेटी होने पर गर्व है. लेकिन जब वह छोटी थी तब उन्हें यह बात परेशान करती थी हर कोई उनसे उनके पिता के बारें में पूछता था. एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी पैरेंटिंग दो जिद्दी लोगों ने किया और इसका असर मुझ पर और मेरी बहन पर पड़ा.

एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) अपने पिता कमल हासन (Kamal Haasan) के नक्शेकदम पर चलते हुए 2009 में हिंदी फिल्म 'लक' से डेब्यू किया. लेकिन मदन गौरी से बात करते हुए, उन्होंने स्वीकार किया कि एक समय था जब वह अपनी खुद की पहचान बनाने के अलावा और कुछ नहीं चाहती थीं. इस हद तक कि वह किसी और की बेटी होने का नाटक भी करती थी.
एक इंटरव्यू में श्रुति ने कहा कि उन्हें सागरिका और कमल हासन की बेटी होने पर गर्व है. लेकिन जब वह छोटी थी तब उन्हें यह बात परेशान करती थी हर कोई उनसे उनके पिता के बारें में पूछता था. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगेगा मैं श्रुति हूं, मुझे अपनी पहचान चाहिए। लोग मेरी ओर इशारा करते और कहते, 'अरे, यह कमल की बेटी है. अगर कोई मुझसे पूछता, तो मैं कहती नहीं मेरे पिता डॉ. रामचंद्रन हैं जो हमारे फैमिली डेंटिस्ट का नाम था और मैं उनकी बेटी पूजा रामचंद्रन हूं. पूजा एक ऐसा नाम था जो मैंने खुद बनाया था.'
हर जगह दिखते थें अप्पा के पोस्टर
उन्होंने यह भी कहा कि वह जानती थीं कि उनके पिता उन सभी लोगों से अलग हैं जिनसे वह मिली हैं और चेन्नई में रहने के कारण उनके लिए उनकी पॉपुलैरटी से बचना मुश्किल हो गया था. एक्ट्रेस ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मेरे पिता एक स्टार या फेमस पर्सनालिटी हैं मैं बचपन से जानती थी कि वह उन सभी से अलग थे जिनसे मैं मिला थी. मेरी पैरेंटिंग दो जिद्दी लोगों ने किया और इसका असर मुझ पर और मेरी बहन पर पड़ा.' श्रुति का कहना है कि अपने माता-पिता के अलग होने के बाद वह मुंबई आ गई क्योंकि चेन्नई में उन्होंने एक स्टारडॉटर की पहचान को कभी एन्जॉय नहीं किया. जब हर जगह अप्पा के पोस्टर हों तो उनकी पॉपुलैरटी से अलग होना मुश्किल है. आज मैं कमल हासन के बिना श्रुति की कल्पना भी नहीं करना चाहती.'
कमल और सारिका की शादी 1988 से 2004 तक हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं, श्रुति और अक्षरा हासन. श्रुति को आखिरी बार प्रशांत नील की 'सालार पार्ट 1 - सीजफायर' में देखा गया था. वह जल्द ही फिल्म के सीक्वल 'सालार पार्ट 2' और शौर्यंगा पर्वम और लोकेश कनगराज की 'कुली' में नजर आएंगी। कमल जल्द ही मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' और शंकर की 'इंडियन 3' में दिखाई देंगे.