म्यूजिशियन Nilanjana Ghosh Dastidar ने 'दो पत्ती' का 'मैया' सॉन्ग कॉपी करने पर टी-सीरीज़ पर की कार्यवाही
म्यूजिशियन नीलांजना घोष दस्तीदार के आरोपों के बाद टी-सीरीज़ पर अपने पति राजर्षि मित्तर के ट्रैक 'मैया' को कॉपी करने का आरोप लगाया है. दस्तीदार ने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की और अपने पति के ओरिजनल लिंक शेयर किया है.

म्यूजिशियन नीलांजना घोष दस्तीदार के आरोपों के बाद टी-सीरीज़ एक और सॉन्ग चोरी के विवाद में फंस गई है. जिसमें घोष का दावा है कि म्यूजिक इंडस्ट्री की दिग्गज जोड़ी और म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी सचेत-परंपरा ने उनके पति राजर्षि मित्तर के ट्रैक 'मैया' को कॉपी कर के नेटफ्लिक्स रिलीज़ 'दो पत्ती' में इस्तेमाल किया गया है. जिसमें हाल ही में कृति सेनोन, काजोल और शाहिर शेख नजर आ रहे हैं.
दस्तीदार ने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की और अपने पति के मूल ट्रैक का लिंक साझा करते हुए टी-सीरीज़ और सचेत-परंपरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. नीलांजना ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'कृपया @tseriesfilms, @sachettandonofficial, और @sachetparamparaofficial को रिपोर्ट करें। उन्होंने अपनी बॉलीवुड फिल्म 'दो पत्ती' के गाने 'मैया' में बिना अनुमति या कानूनी कार्रवाई के मेरे पति राजर्षि मित्तर के ट्रैक का खुलेआम इस्तेमाल किया है.'
आप एक बेशर्म, गंदे चोर हैं
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने सभी साथी म्यूजिशियन और कलाकारों से इस म्यूजिक डायरेक्टर और पूरी टी-सीरीज़ म्यूजिक कंपनी को शर्मसार करने के लिए कह रही हूं. तुम लोगों की ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई? यदि आप म्यूजिक नहीं बना सकते, तो इसे चुराएं नहीं! सचेत टंडन, मैं आपसे सीधे बात कर रही हूं - आप एक बेशर्म, गंदे चोर हैं. तुम्हारी हिम्मत तक नहीं हुई मेरे पति से सॉन्ग के राइट मांगने की... तुम चोर हो! भाड़ में जाओ.' नेटिज़ेंस ने नीलांजना घोष को सपोर्ट दिया.
कितना शर्मनाक है यार
एक व्यक्ति ने लिखा, 'सचेत टंडन शर्म करो यार.' एक अन्य व्यक्ति ने कॉमेंट किया, 'कितना शर्मनाक है यार.' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'अभी दो गाने सुने और हां वे बिल्कुल एक जैसे लगते हैं. बिल्कुल वैसा ही, नोट दर नोट.' यह पहली बार नहीं है जब टी-सीरीज़ को गाने चोरी करने के आरोपों का सामना करना पड़ा है. कंपनी अतीत में कई कॉपीराइट उल्लंघन विवादों में शामिल रही है. हाल ही में, पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने उसी फिल्म 'दो पत्ती' के सॉन्ग 'अखियां दे कोल' को कथित तौर पर चुराने के लिए टी-सीरीज़ की आलोचना की थी. सिद्दीकी ने दावा किया कि यह गाना पाकिस्तानी लोक गीत से मिलता जुलता है.