Begin typing your search...

कास्टिंग काउच के चलते 'Munjya' फेम Abhay Verma को छोड़ना पड़ा था मुंबई, कहा- बहुत असहज और हर्ट किया

इस साल आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी 'मुंज्या' में यंग एक्टर अभय वर्मा नजर आए. इस फिल्म में वह शरवरी वाघ के ऑपोज़िट लीड रोल में थे. इस फिल्म से उन्हें कम उम्र शानदार सफलता मिली। हालांकि एक्टर को अपनी इस जर्नी के दौरान कास्टिंग काउच का सामना करना। जिससे वह मुंबई छोड़ने को मजबूर हो गए थे.

कास्टिंग काउच के चलते Munjya फेम Abhay Verma को छोड़ना पड़ा था मुंबई, कहा- बहुत असहज और हर्ट किया
X
Image From Instagram : verma.abhay_
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Oct 2024 12:16 PM

एक्टर अभय वर्मा (Abhay Verma) को इस साल की शुरुआत में हॉरर कॉमेडी 'मुंज्या' से सफलता मिली. इस फिल्म से एक्टर को एक अलग ही पहचान मिली. जबकि यंग एक्टर कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपना पैर जमाने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन उनके लिए यह जर्नी उनके लिए आसान नहीं रही है. इस साल जून के एक इंटरव्यू के वायरल वीडियो में, अभय बताते हैं कि कैसे कास्टिंग काउच के अनुभव ने उन्हें फिल्मी दुनिया छोड़ने और अपने होम टाउन लौटने के लिए उन्हें मजबूर किया.

इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में, अभय वर्मा ने बताया, 'एक लड़का अपने सारे सपनों, अपने सारे जुनून, अपने भोलेपन के साथ आ रहा है और आप एक ऐसे व्यक्ति की कल्पना करें जो पहली मुलाकात में ही आपको यह एहसास करा दे कि यह वह व्यक्ति आपके काम में दिलचस्पी नहीं रखता बल्कि आपसे कुछ छीनने में दिलचस्पी रखता है या आपको समझौतावादी स्थिति में डाल रहा है.'

असहज और हर्ट किया

अभय ने कहा कि अज्ञात इंडस्ट्री के अंदरूनी सोर्स के साथ हुईं मुलाकात ने उन्हें इतना असहज और हर्ट किया कि उन्होंने अपना बैग पैक किया और अपने होम टाउन पानीपत लौट आए. उन्होंने कहा, 'पहली मुलाकात एक बड़ा झटका थी जिसके कारण मुझे अपने होम टाउन वापस जाना पड़ा। आपके पास जो प्रिंसिपल और रूल हैं, आपकी जो पहचान है, आपको किसी के लिए, दुनिया में किसी के लिए भी उनमें से किसी भी चीज से समझौता नहीं करना चाहिए.'

ऑडिशन देना शुरू किया

हालांकि अभय मुंबई लौट आए और उन्होंने फिर से ऑडिशन देना शुरू किया. उन्होंने सफ़ेद और टीवी शो 'लिटिल थिंग्स' और 'मर्जी' जैसी फिल्मों में सपोर्टिव रोल्स करने से पहले उन्हें 2018 में 'सुपर' 30 में एक छोटा सा हिस्सा मिला. इस साल 'ऐ वतन मेरे वतन' और 'मुंज्या' में बड़ा ब्रेक मिलने से पहले उन्हें पहली बार 'द फैमिली मैन' में एक निगेटिव भूमिका में देखा गया था.

शानदार प्रदर्शन

आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी अभय वर्मा, शरवरी वाघ, मोना सिंह स्टारर 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इस फिल्म ने 42 दिनों में 101.42 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने दुनिया भर में 124.72 करोड़ रुपये की कमाई की है.

अगला लेख