Begin typing your search...

'मम्मी आप तलाकशुदा हो.' बेटी की ये बातें सुनकर रो पड़ी थी Neelam Kothari, पहली शादी टूटने पर छलका दर्द

90 के दशक की बॉलीवुड स्टार नीलम कोठरी ने हाल ही नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के एक नए एपिसोड में अपनी पहली टूटी शादी पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस उस दौरान इमोशनल हो गई और कहा कि वह हैरान थी जब उनकी बेटी ने उनसे कहा कि मम्मा, आपने मुझे कभी नहीं बताया कि आप तलाकशुदा हैं. ये सुनकर मैं तो मर ही गई थी.

मम्मी आप तलाकशुदा हो. बेटी की ये बातें सुनकर रो पड़ी थी Neelam Kothari, पहली शादी टूटने पर छलका दर्द
X
( Image Source:  Image From Instagram : neelamkotharisoni )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 Oct 2024 3:57 PM

नीलम कोठारी (Neelam Kothari) ने फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के एक नए एपिसोड में पहली बार पूर्व पति ऋषि सेठिया से अपने तलाक के बारे में बात की। एपिसोड में, उन्हें निर्माता एकता कपूर के साथ बात करते हुए देखा गया, जहां उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सुना कि उनकी बेटी को उनकी पहली शादी और तलाक के बारे में इंटरनेट पर पता चला तो उन्हें कैसा लगा.

एपिसोड में नीलम ने कहा, 'मैं काम से आई थी, और अहाना अपने दोस्तों के साथ थी. आम तौर पर, वे हमेशा इधर-उधर कूदते, चिल्लाते रहते हैं. लेकिन, इस बार एकदम सन्नाटा था. अहाना मेरे पास आई और बोली, 'मम्मा, आपने मुझे कभी नहीं बताया कि आप तलाकशुदा हैं. ये सुनकर मैं तो मर ही गई मैं हैरान थी. मेरे पास शब्द नहीं थे. मैंने अहाना से कहा, 'सबसे पहले यह बताओ तुम्हें कैसे पता? उसने कहा, 'आप एक सेलिब्रिटी हो, इसलिए मैं और मेरे दोस्त तुम्हें गूगल कर रहे थे. पहली बात यह सामने आई कि आपका तलाक हो गया है और आपकी शादी हो चुकी है.'

मुझे अपनी पहचान बदलने को कहा

अपनी पहली शादी के बारे में बात करते हुए, नीलम यह बताते हुए रोने लगीं कि कैसे उन्हें अपनी पहचान के बारे में इतनी सारी चीजें बदलने से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझसे कहा गया कि मैं भारतीय कपड़े पहनूं,नॉनवेज और ड्रिंक छोड़ दूं. मैं हर चीज़ से ठीक थी, मुझसे भी अपना नाम बदलने के लिए कहा गया और मैंने वो भी किया. बहुत सारे लोग ऐसा करते हैं. लेकिन, मेरी पहचान बदल रही है? यह कुछ ऐसा है जिससे मैं सहमत नहीं थी. मैं एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गई जहां मैंने खुद से सवाल किया कि मैं इसकी इजाजत कैसे दे रही हूं? और मुझे कहना पड़ा, 'नहीं, मैं नीलम नहीं हूं.'

ऋषि सेठिया से तलाक

1980 और 90 के दशक में फेम पाने वाली नीलम ने 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से एक तरह से वापसी की. अक्टूबर 2000 में, नीलम ने लंदन स्थित बिजनेसमैन निर्मल सेठिया के बेटे ऋषि सेठिया से शादी की थी. लेकिन कुछ ही समय बाद वे कानूनी रूप से अलग हो गईं. नीलम को फिर से समीर सोनी से प्यार हुआ और उन्होंने 2011 में शादी कर ली. 2013 में उन्होंने अहाना नाम की एक बेटी को गोद लिया.

bollywood
अगला लेख