Begin typing your search...

यौन शोषण के आरोप: पहली बार मीडिया के सामने आए मलयालम ऐक्‍टर मोहनलाल

बीते दिनों सुपरस्‍टार अभिनेता मोहनलाल ने भी एएमएमए (एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स) के अध्यक्ष पद से इन सब आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था।

यौन शोषण के आरोप: पहली बार मीडिया के सामने आए मलयालम ऐक्‍टर मोहनलाल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 31 Aug 2024 5:13 PM

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर इन दिनों संकट के पहाड़ टूट पड़े हैं। यौन उत्पीड़न के आरोपों ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है और इसकी जद में कई नामी-गिरामी नाम आए हैं। बीते दिनों सुपरस्‍टार अभिनेता मोहनलाल ने भी एएमएमए (एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स) के अध्यक्ष पद से इन सब आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था।

इस्‍तीफे के बाद मीडिया के सामने आए मोहनलाल

इस्तीफा देने के बाद मोहनलाल पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि वह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी शक्तिशाली समूह का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें इस क्षेत्र में ऐसे किसी ग्रुप के अस्तित्व के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

इंडस्‍ट्री को नष्‍ट न करें

अभिनेता मोहनलाल ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों को लेकर हाल ही में बात की है। उन्‍होंने कहा, 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सारा ध्यान एएमएमए (मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) पर न लगाएं। फिलहाल जांच चल रही है। कृपया इंडस्ट्री को नष्ट न करें।'

हेमा समिति की रिपोर्ट का स्‍वागत

मोहनलाल ने आगे कहा, 'हम हेमा समिति की रिपोर्ट का स्वागत करते हैं। उस रिपोर्ट को जारी करना सरकार का सही निर्णय था। ये प्रश्न हर किसी से नहीं पूछे जा सकते हैं। यह एक बहुत ही मेहनती इंडस्ट्री है लेकिन इसके लिए हर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी। मामले में जांच जारी है।'

जांच प्रक्रिया में करेंगे सहयोग

मोहनलाल ने कहा, 'जूनियर कलाकारों की समस्याओं पर भी गौर किया जा रहा है। हम जांच प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। हम यहां केवल चीजों को सही करने के लिए हैं। मुझे ऐसे किसी शक्ति समूह की जानकारी नहीं है। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। मैंने हेमा कमेटी की रिपोर्ट नहीं पढ़ी है।'

गलत काम करने वाले हों दंडित

अभिनेता ने एसोसिएशन के कुछ सदस्यों के खिलाफ सामने आए यौन दुर्व्यवहार और हमलों के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, 'अगर गलत काम करने वालों के खिलाफ सबूत हैं तो उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।'

MohanlalMohanlal resignMohanlal AMMA president postMohanlal reactionJustice Hema CommitteeMetoo
अगला लेख