Begin typing your search...

Mere Husband Ki Biwi Poster : फिर साथ नजर आएंगे Arjun Kapoor और Bhumi Pednekar, इस साल होगी रिलीज

मुदस्सर अजीज, जिन्होंने पहले 'खेल खेल' में और 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. अब वह दर्शकों के बीच 'मेरे हस्बैंड की बीवी' लेकर आ रहे हैं.

Mere Husband Ki Biwi Poster : फिर साथ नजर आएंगे Arjun Kapoor और Bhumi Pednekar, इस साल होगी रिलीज
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 2 Jan 2025 4:41 PM

एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) 'मेरे हसबैंड की बीवी' (Mere Husband Ki Biwi) टाइटल फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. इससे पहले अर्जुन और भूमि को फिल्म 'द लेडी किलर' में देखा गया था. गुरुवार को प्रोड्यूसर्स ने रिलीज डेट के साथ प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की. फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के मुताबिक, 'यहां प्यार की ज्योमेट्री थोड़ी ट्विस्टेड है - क्योंकि ये लव ट्राइएंगल नहीं, पूरा सर्कल है! #MereHusbandKiBiwi सिनेमाघरों में 21 फरवरी, 2025.'

प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के मोशन पोस्टर का भी रिलीज किया, जिसमें एक आदमी का जूता स्टिलेट्टो और पंजाबी जूती के बीच फंसा हुआ दिखाया गया है. मुदस्सर अजीज, जिन्होंने पहले 'खेल खेल' में और 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.' फिल्म के बारे में एक्साइटेड अजीज ने एक प्रेस नोट में कहा, 'एक फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में, मैंने हमेशा ऐसी कहानियां बताने में विश्वास किया है जो एंटरटेन करती हैं और सभी उम्र के दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देती हैं.'

ऐसी फिल्में परिवारों को एक साथ लाती हैं

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना ​​है कि ऐसी फिल्में टिकती हैं और बार-बार देखी जाती हैं. 'मेरे हस्बैंड की बीवी' एक ऐसी फिल्म है जो रोमांटिक रिश्तों से भरे ट्वीस्ट और कॉम्प्लीकेशन्स का जश्न मनाती है. मैं हमेशा से ही टोटल एंटरटेनमेंट करने वालों में से एक रहा हूं - ऐसी फिल्में जो दोस्तों और परिवारों को एक साथ लाती हैं, उन्हें हंसाती हैं और उन्हें बात करने के लिए कुछ देती हैं हमने इस फिल्म के साथ यही गोल रखा है.'

प्लॉट्स डिटेल्स का अभी खुलासा नहीं

उन्होंने आगे कहा, 'यह हल्का-फुल्का, भरोसेमंद और उन पलों से भरपूर है जो थिएटर छोड़ने के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ रहेंगे. मैं इसे बिल्कुल इसी तरह प्रेजेंट करने के लिए एक्साइटेड था और जब दर्शक अपने करैक्टर से मिलेंगे, तो उन्हें पता चल जाएगा कि ऐसा क्यों है! प्लॉट्स डिटेल्स का अभी खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है.

फिर साथ दिखाई देंगे अर्जुन-भूमि

बता दें कि अर्जुन और भूमि ने पहले ब्लर निर्देशक अजय बहल की रोमांटिक थ्रिलर 'द लेडी किलर' में साथ देखा गया था. प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज़ के सामने आने वाली समस्याओं के कारण, फिल्म को सीमित थिएटरों में रिलीज़ किया गया. बिना किसी प्रमोशन के रिलीज हुई द लेडी किलर पहले दिन पूरे भारत में बमुश्किल 293 टिकट और कुल मिलाकर 500 टिकट ही बेच सकी. 45 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म केवल 60,000 ही कमाने में सफल रही. बाद में इसे चुपचाप यूट्यूब पर हटा दिया गया.

bollywood
अगला लेख