Begin typing your search...

'YRKKH' में मोहित परमार की धमाकेदार एंट्री: अक्षरा और अभिमन्यु के बेटे अभीर का रोल निभाने वाले अभिनेता कौन हैं?

भारत का फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जो स्टार प्लस पर आता है, काफी लंबे समय से चला आ रहा है. इस शो ने हमेशा ही दर्शकों को नई-नई कहानियों और किरदारों से इंप्रेस किया है. हाल ही में इस शो में एक नया और दिलचस्प मोड़ आया है, जिसमें एक नए किरदार अभिर की एंट्री हुई है. अभिर का किरदार शो में एक बड़ी भूमिका निभाता है. इस नए किरदार के माध्यम से शो में आने वाली नई घटनाओं और ट्विस्ट के लिए सभी उत्साहित हैं.

YRKKH में मोहित परमार की धमाकेदार एंट्री: अक्षरा और अभिमन्यु के बेटे अभीर का रोल निभाने वाले अभिनेता कौन हैं?
X
( Image Source:  Social Media - instagram (Mohit Parmar) )

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भारतीय टेलीविजन के सबसे फेमस और लंबे समय से चल रहे टीवी शो में से एक है. इस शो ने हमेशा ही दर्शकों को नई-नई कहानियों और किरदारों से इंप्रेस किया है. हाल ही में इस शो में एक नया और दिलचस्प मोड़ आया है, जिसमें एक नए किरदार अभिर की एंट्री हुई है. यह किरदार निभा रहे हैं अभिनेता मोहित परमार, जो पहले पांड्या स्टोर जैसे बड़े शो में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं. तो आइए, जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें और इस नए किरदार को लेकर दर्शकों की क्या प्रतिक्रियाएं हैं.

मोहित परमार ने भारतीय टेलीविजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्हें हाल ही में 'मेरा बलम थानेदार' में वकील रुद्र चौधरी के रूप में देखा गया था. इससे पहले वह पांड्या स्टोर में कृष पांड्या के किरदार में नजर आए थे, जो उनके करियर का एक अहम मोड़ साबित हुआ. पांड्या स्टोर के जरिए मोहित घर-घर में पहचाने जाने लगे थे, और यह शो उनकी सफलता की कहानी का अहम हिस्सा है.

इस बार, वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक नए किरदार, अभिर के रूप में दर्शकों के सामने आए हैं. इस शो में उनके किरदार की एंट्री ने दर्शकों को हैरान कर दिया है, खासकर जब यह खुलासा हुआ कि वह अक्षरा और अभिमन्यु के बेटे हैं. शो के तीसरी पीढ़ी में इस तरह का नया मोड़ शो को और भी दिलचस्प बना रहा है.

अभिर का किरदार- एक नया और दिलचस्प ट्विस्ट

अभिर का किरदार शो में एक बड़ी भूमिका निभाता है. वह अब एक सफल सिंगर के रूप में दर्शकों के सामने हैं और वर्तमान में उदयपुर में एक संगीत कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. यहां उनका सामना मनीषा, स्वर्णा, अभिरा और अरमान से होता है. इस दौरान वह मनीष और स्वर्णा को पहचान तो लेते हैं, लेकिन उनके प्रति घृणा का एहसास भी दिखाते हैं. इसके विपरीत, मनीष उन्हें पहचान नहीं पाता, जो कहानी को और भी मजेदार बनाता है.

E-times के अनुसार, अभिनेता मोहित ने शो के निर्माता राजन शाही के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की और इसे अपने करियर का एक अहम मील का पत्थर बताया.

सोशल मीडिया पर एक्टिव मोहित परमार

मोहित परमार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करते रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 140k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो ये दिखाता है कि वह फेमस है. उनकी पोस्ट्स में उनकी कड़ी मेहनत, शूटिंग की तस्वीरें, और अन्य व्यक्तिगत झलकियां शामिल होती हैं, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आती हैं.

अभिर की गोयनका परिवार में एंट्री

यह शो अभी एक दिलचस्प मोड़ पर है, जहां दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अभिर की असली पहचान गोयनका परिवार के सामने कैसे आएगी. खासकर, जब अभिरा (समृद्धि शुक्ला) को यह पता चलेगा कि वह उसका सगा भाई है, तो उसकी प्रतिक्रिया कैसी होगी. यह एक बड़ा सवाल है, जिसे दर्शक देखना चाहते हैं.

अभी के लिए, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिर के प्रवेश ने शो में एक नई ताजगी ला दी है, और दर्शकों के लिए एक नया रोमांच पैदा कर दिया है. इस नए किरदार के माध्यम से शो में आने वाली नई घटनाओं और ट्विस्ट के लिए सभी उत्साहित हैं.

अगला लेख