Begin typing your search...

Mannara Chopra के पिता रमन राय हांडा का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता और प्रियंका चोपड़ा के मामा रमन हांडा का निधन गया. इस दुखद खबर की जानकारी खुद मन्नारा ने अपने इंस्टा हैंडल से दी हालांकि सूत्रों के मुताबिक रमन हांडा काफी समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली में भर्ती थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. रमन हांडा पेशे से एडवोकेट थे.

Mannara Chopra के पिता रमन राय हांडा का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Jun 2025 8:09 PM IST

मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का आज निधन हो गया. प्रियंका चोपड़ाऔर परिणीति चोपड़ा के मामा थे. हांडा के परिवार में उनकी पत्नी कामिनी और बेटियां मन्नारा और मिताली हैं. सूत्रों के अनुसार, वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली.

मन्नारा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर इस दुखद खबर को शेयर किया है. जिसमें उन्होंने पिता के निधन से जुड़ा शोक सन्देश शेयर करते हुए लिखा, 'अत्यंत दुख और पीड़ा के साथ हम अपने प्यारे पिता के निधन की सूचना देते हैं, जो 16/06/2025 को स्वर्ग सिधार गए...वे हमारे परिवार के लिए शक्ति का पिलर थे.'

मन्नारा चोपड़ा उर्फ़ बार्बी हांडा

मन्नारा चोपड़ा जो हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं. उनका जन्म 29 मार्च 1991 को अंबाला, हरियाणा में हुआ था, और उनका असली नाम बार्बी हांडा है. वह बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की ममेरी बहन हैं. मन्नारा ने 2014 में तेलुगु फिल्म 'प्रेमा गीमा जनथा नाई' और हिंदी फिल्म 'जिद' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

'बिग बॉस 17' से आईं लाइमलाइट में

वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में भाग लेने के बाद खास रूप से लोकप्रिय हुईं, जहां वह दूसरी रनर-अप रही. मन्नारा ने 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' जैसे शो में भी हिस्सा लिया, लेकिन बाद में अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए इसे छोड़ दिया. उनकी मां कामिनी चोपड़ा हांडा एक ज्वैलरी डिज़ाइनर हैं, और पिता रमन राय हांडा दिल्ली हाई कोर्ट में वकील थे. उनकी छोटी बहन मिताली हांडा एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं. मन्नारा ने दिल्ली के समर फील्ड्स स्कूल से पढ़ाई की और बीबीए के साथ-साथ फैशन डिज़ाइनिंग में डिग्री हासिल की है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं.

bollywood
अगला लेख