Begin typing your search...

'ये क्या बकवास है', दिलीप जोशी और असित मोदी की कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले भिड़े

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन जगत का सबसे पसंदीदा और आइकॉनिक शो है. यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी इस शो की दीवानगी कम नहीं हुई है, लेकिन पिछले कई सालों से इस शो से जुड़ी अलग-अलग अफवाहें फैलती रहती हैं.

ये क्या बकवास है, दिलीप जोशी और असित मोदी की कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले भिड़े
X
( Image Source:  Instagram/realmandarchandwadkar )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Nov 2024 1:13 PM IST

एक समय था जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल अपने ह्यूमर, कैरेक्टर और अच्छी स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह शो सिर्फ विवादों का पर्याय बन गया है. आए दिन इस शो से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ जाती है, जिसे सुन लगता है कि ये सब क्या हो रहा है.

इस साल की शुरुआत में सेट पर दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच टकराव की अफवाहें फैली थी. अब इस सीरियल के आइकॉनिक किरदार मंदार चंदवाडकर उर्फ भिड़े ने इस बात से इंकार कर दिया है. हाल ही में स्क्रीन ने मंदार से बातचीत की, तो एक्टर ने आरोपों को झुठला दिया और कहा कि वे सभी शांति से काम करते हैं.

'ये क्या बकवास है'

क्या बकवास है? ये अफवाहें किसने फैलाईं? हम सभी बिल्कुल शांति और खुशी से शूटिंग कर रहे हैं. शो में चंपकलाल गड़ा का रोल प्ले करने वाले अमित भट्ट ने भी इस अफवाह को गलत बताते हुए कहा नहीं यार.

क्या है पूरा मामला?

सोमवार को खबरें थी कि दिलीप जोशी का शो के क्रिएटर्स असित कुमार मोदी के साथ विवाद हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला अगस्त के महीने का है. दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच कुछ दिनों की छुट्टी को लेकर सेट पर बहस हुई थी.

तब खबर आई थी कि दिलीप ने असित से कुछ दिनों की छुट्टी की डिमांड की थी, लेकिन असित ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण उनकी डिसरिस्पेक्ट हुई. इसके कारण दिलीप हाथापाई करने वाले थे.

दिलीप जोशी ने अफवाहों को कहा झूठा

इसके बाद दिलीप जोशी ने इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा-यह देखकर बहुत बुरा लगता है कि इतने सालों से इतने सारे लोगों को इतनी खुशी देने वाली किसी चीज़ के बारे में नेगेटिविटी फैलाई जा रही है. हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं, तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं. यह थका देने वाला है, क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है-यह उन सभी फैंस के बारे में है, जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं.

अगला लेख