Begin typing your search...

एक्स वाइफ के साथ मारपीट की शिकायत पर गिरफ्तार हुए मलयालम एक्टर Bala उर्फ ​​Balakumar

मलयालम एक्टर बाला उर्फ ​​बालाकुमार को उनकी पूर्व पत्नी और सिंगर अमृता सुरेश की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यूज़9 की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, बाला के ड्राइवर ने गवाही दी है कि उन्होंने कई बार बाला को अमृता के साथ मारपीट करते हुए देखा है. सिर्फ इतना ही नहीं शिकायत के मुताबिक बाला ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का भी अपमान किया था.

एक्स वाइफ के साथ मारपीट की शिकायत पर गिरफ्तार हुए मलयालम एक्टर Bala उर्फ ​​Balakumar
X
Image Sourc X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 14 Oct 2024 12:44 PM IST

मलयालम एक्टर बाला उर्फ ​​बालाकुमार को उनकी पूर्व पत्नी और सिंगर अमृता सुरेश की शिकायत पर केरल के एर्नाकुलम में कदवंथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मनोरमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें किशोर न्याय कानूनों के तहत अतिरिक्त आरोपों के साथ एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

न्यूज़9 की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, बाला के ड्राइवर, जो तीन साल तक एक्टर के साथ काम करते थे. उन्होंने दावों को साबित करने के लिए सबूत पेश किए हैं कि उसने बाला को कई बार अमृता पर हमला करते देखा. जिसमें उनकी बेटी अवंतिका, जो अब 12 साल की है, और अन्य शामिल हैं रिश्तेदार शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के ड्राइवर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि मैं इन सबका गवाह था. अब, मैं कुछ भी छिपाना नहीं चाहता क्योंकि उनका रिश्ता खत्म हो गया है. बाला ने उसके साथ क्रूर तरीके से दुर्व्यवहार किया था और मैं इसका गवाह था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे जिसका वह इलाज करा रही थी.'

बाला ने अपमान किया

बाला ने आरोप लगाया था कि अमृता उसे अपनी बेटी से मिलने से रोक रही थी. हालांकि अवंतिका ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि बाला उनकी मां और उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है. बाला ने एक अन्य वीडियो में जवाब देते हुए दावा किया कि अगर अवंतिका उससे मिलना नहीं चाहती है, तो वह आगे चलकर उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहेगा.' अपनी शिकायत में अमृता ने यह भी दावा किया कि बाला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनका अपमान किया और अपने वीडियो से उनकी बेटी को भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाया. बाला और उनके मैनेजर दोनों को उनके कोच्चि स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है.

कौन है बाला उर्फ ​​बालाकुमार?

बाला का फिल्मी बैकग्राउंड पिछले तीन जनरेशन से चला रहा है. उनके दादा अरुणाचल स्टूडियो के मालिक थे. उनके पिता ने 350 से अधिक फिल्मों और डॉक्यूमेंटरीज का निर्देशन किया। उनके भाई शिव भी एक फिल्म प्रोड्यूसर और सिनेमेटोग्राफर हैं. बाला ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 2002 की तेलुगु फिल्म '2 मच' से की जिसमें उन्हें 'बाला कुमा'र के रूप में क्रेडिट दिया गया. उन्होंने 2003 में 'अनबू' के साथ अपना तमिल डेब्यू भी किया। हालांकि बाला को सबसे अधिक पहचान मलयालम सिनेमा में मिली, जिसमें उन्होंने 2006 में 'कलाभम' से शुरुआत की. उन्होंने ज्यादातर सपोर्टिव एक्टर की भूमिका निभाई है, और उनकी आखिरी रिलीज़ इस साल की शुरुआत में उमर लुलु की एक्शन कॉमेडी 'बैड बॉयज़' थी.

अगला लेख