Begin typing your search...

Malaika Arora के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, बेटियों से आखिरी बार की थी ये बात

बीते 11 सितंबर को एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता का निधन हो गया. उनकी मौत अपने फ्लैट की छत से छलांग लगाने से हुई. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Malaika Arora के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, बेटियों से आखिरी बार की थी ये बात
X
Image From Instagram : malaikaaroraofficial
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 12 Sept 2024 1:23 PM IST

बीते बुधवार को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने पिता के निधन के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक दुखद पोस्ट शेयर किया. उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'हमें अपने प्रिय पिता अनिल मेहता के निधन की अनाउंसमेंट करते हुए गहरा दुख हो रहा है. वह एक सज्जन आत्मा, एक समर्पित दादा, एक प्यार करने वाले पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. इस नुकसान से हमारा परिवार गहरे सदमे में है, और हम इस कठिन समय के दौरान मीडिया और शुभचिंतकों से प्राईवेसी का अनुरोध करते हैं.'


आखिरी फ़ोन कॉल

वहीं अब, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्षीय अनिल मेहता की आत्महत्या से कुछ देर पहले, उन्होंने मलाइका और उनकी बहन अमृता को आखिरी फोन किया था. सोर्स के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटियों से कहा, 'मैं बीमार और थका हुआ हूं.' पुलिस के मुताबिक मलाइका की मां पत्नी जॉयस पॉलीकार्प ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने सुबह 9 बजे लिविंग रूम में उनकी चप्पल देखी. जिसके बाद वह उन्हें ढूंढ़ने लगी. जॉयस को जब अनिल कहीं नजर नहीं आएं तो वह बालकनी में गई. जब उन्होंने नीचे देखा तो सिक्योरिटी गार्ड मदद के लिए चिल्ला रहे थें. तभी उन्हें एहसास हुआ की कुछ गलत हुआ है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने अनिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल मेहता के शरीर में मल्टिपल चोट के निशान मिले हैं. हालांकि शव एक्ट्रेस के परिवार को सौंप दिया है और 12 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार होगा. बता दें कि बीते 11 सितंबर को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में रहने वाले अनिल मेहता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर एंगल से पता लगाने की कोशिश कर रही है की यह आत्महत्या है या हादसा.

वहीं दुःख की घड़ी में एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड अरबाज खान और उनका पूरा खान परिवार उनके साथ रहा. मलाइका के घर पर सलीम खान,सलमा और अलवीरा अग्निहोत्री को स्पॉट किया गया. उनके अलावा अमृता अरोड़ा की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर, करिश्मा कपूर और सैफ अली खान उनके एक्ट्रेस के घर पहुंचे थें.

अगला लेख