Begin typing your search...

चिकनगुनिया से पीड़ित हैं माही विज, मुंबई के अस्पताल में कराया भर्ती

टीवी एक्ट्रेस माही विज को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह चिकनगुनिया से पीड़ित हैं और उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते 3 अक्टूबर को माही ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अस्पताल के बेड पर बैठे एक तस्वीर पोस्ट की थी. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस गंभीर जॉइंट पेन और हाई फीवर से गुजर रही थी. तभी उन्होंने मेडिकल हेल्प लेने का फैसला लिया.

चिकनगुनिया से पीड़ित हैं माही विज, मुंबई के अस्पताल में कराया भर्ती
X
Image From Instagram : mahhivij
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Oct 2024 5:45 PM

'बालिका वधू' और 'लागी तुझसे लगन' जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर एक्ट्रेस माही विज को चिकनगुनिया से पीड़ित होने के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी.वह गंभीर जॉइंट पेन और हाई फीवर से गुजर रही थी तभी उन्होंने मेडिकल हेल्प लेने का फैसला लिया और पता चला कि वह चिकनगुनिया से पीड़ित है.

3 अक्टूबर को, माही ने अपने बीमार होने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने अस्पताल में बिस्तर से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. जब वह अस्पताल में खिड़की से बाहर देखती है तो उसकी पीठ कैमरे की ओर होती है. उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा. माही ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी बेटी सितारा के साथ सोशल मीडिया पर फनी रील्स शेयर करती रहती हैं.

पापा के लिए इमोशनल पोस्ट

कुछ दिन पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह अपने बीमार पिता की देखभाल करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरी जिंदगी के ये 10 दिन सबसे कठिन रहे हैं. मेरे पिता जो मेरे पिलर हैं, मेरा हर काम करते हैं ताकि मैं कम्फर्ट रह सकूं। आज जब उन्हें मेरी ज़रूरत है तो मैं संभवतः वह सब कुछ करना चाहती हूं. जिससे वह पहले की तरह चलते-फिरते है.

पिता के पास होने पर गर्व है

उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि आधा इलाज तब होता है जब वे वहां बच्चों को देखते हैं, एक नर्स वह नहीं कर सकती जो आप कर सकते हैं या उस मामले में मदद नहीं कर सकती. मुझे अपने पिता के पास होने पर गर्व है और उम्मीद है कि एक महीने में वह पहले जैसे हो जाएंगे. मेरे बहादुर पिता. मेरा सब कुछ.... आई लव यू पापा.' एक्ट्रेस ने लागी 'तुझसे लगन' में नकुशा और 'बालिका वधू' में नंदिनी की भूमिका से लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने 2011 में एक्टर और रियलिटी टीवी शो होस्ट जय भानुशाली से शादी की. 2019 माही और जय ने अपनी बेटी सितारा का स्वागत किया.

अगला लेख