Begin typing your search...

Rajkumar Hirani को सम्मानित करेगी मध्य प्रदेश सरकार, इस अवार्ड से नवाजे जाएंगे फिल्म निर्माता

'मुन्ना भाई एमबीबीएस', '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते डायरेक्टर राजकुमार हिरानी 13 अक्टूबर को 'किशोर कुमार' सम्मान से सम्मानित किए जाएंगे. भोपाल का संस्कृति विभाग हिरानी को अवार्ड से सम्मानित करेगा. एक प्रेस नोट के मुताबिक यह इवेंट ग्रेट दिवगंत सिंगर के होम टाउन खंडवा में आयोजित होगा.

Rajkumar Hirani को सम्मानित करेगी मध्य प्रदेश सरकार, इस अवार्ड से नवाजे जाएंगे फिल्म निर्माता
X
Image From IMDB
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Oct 2024 3:44 PM IST

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी जिन्हें 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्हें 13 अक्टूबर को मध्य प्रदेश सरकार 'किशोर कुमार' अवार्ड से सम्मानित करेगी.

हिरानी की पीआर टीम के एक प्रेस नोट के मुताबिक यह इवेंट दिग्गज दिवगंत सिंगर के होम टाउन खंडवा में 13 अक्टूबर को उनकी 37वीं पुण्य तिथि के खास मौके पर आयोजित किया जाएगा.

स्पेशल ट्रिब्यूट

भोपाल का संस्कृति विभाग हिरानी को अवार्ड से सम्मानित करेगा, जिनकी आखिरी फिल्म 2023 की सोशल ड्रामा 'डंकी' थी, जिसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे स्टार नजर आए. पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले इस इवेंट में 'किशोर नाइट' भी शामिल होगी, जो सिंगर नीरज श्रीधर और उनकी टीम द्वारा किशोर कुमार को एक स्पेशल ट्रिब्यूट देंगे.

इन स्टार को मिल चुका है सम्मान

अवार्ड के तौर पर डायरेक्टर को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि दी भी दी जाएगी. हालांकि समय-समय पर पुरस्कार राशि बढ़ाई जाती है, लेकिन यह राशि लाखों में होती है. यह सम्मान सिर्फ सिंगिंग के लिए ही नहीं बल्कि डायरेक्शन, राइटिंग, एक्टिंग, म्यूजिक आदि सिनेमा से जुड़े कलाकारों को भी दिया जाता है. हिरानी से पहले अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज स्टार को 'किशोर कुमार' सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.

इस साल हुए 20 साल

वहीं राजकुमार हिरानी हमेशा अपनी फिल्मों की कहानियों के साथ एक्सपेरिमेंट करते आये हैं और यही वजह है की उनकी हर कहानियों ने दर्शकों के दिलों को छुआ है. साल 2024 में हिरानी ने भारतीय सिनेमा में 20 साल पूरे कर लिए हैं. बता दें, राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' को दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं.

इस फिल्म हुई करियर की शुरुआत

बता दें कि20 नवंबर1962 में जन्मे राजकुमार हिरानी उर्फ़ राजू ने साल 2003 में बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. एमबीबीएस की सफलता के बाद, उन्होंने इसके सीक्वल लगे रहो मुन्ना भाई (2006) का निर्देशन किया, जो साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और आने वाली कॉमेडी-ड्रामा 3 इडियट्स (2009) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. अपने करियर में हिरानी अब तक चार नेशनल अवार्ड और 11 फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुके हैं.

अगला लेख