Begin typing your search...

शिंदे मामले पर Kunal Kamra को बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

कुणाल कामरा ने भोली सी सूरत गाने की पैरोडी बनाकर महाराष्ट्र की राजनीति पर निशाना साधते हुए शिंदे का मज़ाक उड़ाया था. यह मामला कोर्ट तक पहुंचा था. जहां अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें अरेस्ट करने से मना कर दिया है.

शिंदे मामले पर Kunal Kamra को बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 April 2025 1:11 PM IST

कुणाल कामरा एकनाथ शिंदे पर अपने गद्दार कमेंट के चलते बुरी तरह फंस गए थे. उन्होंने अपने कॉमेडी सेट में एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था. इतना ही नहीं, उन्होंने भोली सी सूरत गाने की पैरोडी बनाकर महाराष्ट्र की राजनीति पर निशाना साधते हुए शिंदे का मज़ाक उड़ाया था.

यह मामला कोर्ट तक पहुंचा था. जहां अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें अरेस्ट करने से मना कर दिया है. हालांकि, उन पर हुई एफआईआर पर पुलिस को जांच करने के लिए मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें :'मैं उस हालात में नहीं हूं...' पहलगाम हमले का गहरा असर, Aamir Khan ने छोड़ी Andaz Apna Apna की स्क्रीनिंग

'पब्लिक का पैसा मत करो बर्बाद'

इस मामले के बाद पुलिस ने उनके घर से लेकर ऑफिस तक की छानबीन की. इस पर कामरा ने पुलिस की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि ' जहां मैं 10 साल से नहीं रहता, वहां जाकर वक्त और पब्लिक का पैसा बर्बाद मत करो. इसके साथ उन्होंने अपनी बालकनी की एक फोटो भी पोस्ट की थी'

बुकमायशो ने नहीं हटाए शो

इस विवाद के बाद कुणाल कामरा ने कहा था कि बुकमायशो ने उनके सारे शो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं. इस पर कंपनी ने अपनी स्टेटमेंट में कहा था कि ' उन्होंने ऐसा नहीं किया है.' साथ ही, यह बताया कि ऑर्गेनाइजर और वेन्यू के हिसाब से से शो लिस्टिंग का फैसला किया जाता है.

कॉमेडियन को मिला बिग बॉस का ऑफर

कुणाल ने बताया था कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया था, जिसमें उन्होंने बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें अप्रोच किया. कुणाल ने इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें शख्स खुद को बिग बॉस के अपकमिंग सीजन का कास्टिंग एजेंट बताता है. इस चैट में वह कहता है ' आप इस शो के लिए एक परफेक्ट कंटेस्टेंट हो सकते हैं.'

'मेंटल हॉस्पिटल जाना करूंगा पसंद'

कुणाल कामरा ने बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया. उन्होंने एजेंट को रिप्लाई देते हुए कहा कि ' इससे अच्छा मैं मेंटल हॉस्पिटल में जाना पसंद करूंगा.' इतना ही नहीं, उन्होंने इस पोस्ट पर सलमान खान की फिल्म राधे का गाना लगाया था.


कुणाल कामरा
अगला लेख