Begin typing your search...

आखिर क्यों अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए छोड़ दी थी सिंगिंग, खुद बताई वजह

अभिजीत भट्टाचार्य एक बेहतरीन प्ले बैक सिंगर हैं. वह शाहरुख से लेकर सलमान खान तक की आवाज बने हैं. एक दौर था जब शाहरुख और अभिजीत की जोड़ी को पसंद किया जाता था, लेकिन अचानक से सिंगर ने किंग खान के लिए प्ले बैक सिंगिग करना छोड़ दिया था.

आखिर क्यों अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए छोड़ दी थी सिंगिंग, खुद बताई वजह
X
( Image Source:  Instagram/iamsrk and abhijeetbhattacharya )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 5 Dec 2024 8:31 PM

90-2000 के दशक में अभिजीत भट्टाचार्य और शाहरुख खान को बेस्ट जोड़ी का टैग दिया गया था. हालांकि, अभिजीत ने किंग खान के लिए गाना बंद कर दिया है, जिसके बाद दोनों के बीच दरार आ गई थी. इस पर सिंगर ने कहा कि उन दोनों में घमंड है. साथ ही, उन्हें शाहरुख से कुछ उम्मीद नहीं है.

हाल ही में ANI से बातचीत के दौरान अभिजीत भट्टाचार्य ने खुलासा किया कि शाहरुख खान के साथ उनका विवाद तब शुरू हुआ, जब उन्हें लगा कि उनके काम के लिए उन्हें सही क्रेडिट नहीं दिया जा रहा है. इसके आगे उन्होंने कहा कि इसके कारण उनकी सेल्फ-रिस्पेक्ट को ठेस पहुंची है.

अभिजीत को नहीं मिली तवज्जो

अभिजीत ने कहा कि वह शाहरुख के लिए नहीं बल्कि अपने काम के लिए गा रहे थे. "लेकिन जब मैंने देखा कि वे चाय पिलाने वाले तक को पूछ रहे हैं, लेकिन सिंगर को इज्जत नहीं दे रहे थे, तो ऐसे में मुझे लगा कि मैं आपकी आवाज़ क्यों बनूं? इस दौरान अभिजीत से पूछा गया कि क्या शाहरुख ने सुलह करने की कोशिश की? इस पर सिंगर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि किंग खान के साथ उनके रिश्ते में कोई तनाव है.

'हम दोनों में घमंड है'

इसके आगे उन्होंने कहा कि "शाहरुख अब इतने बड़े स्टार हैं कि वे अब सिर्फ़ इंसान नहीं रह गए हैं." खुद शाहरुख को भी नहीं पता कि वे किस मुकाम पर पहुंच गए हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि वह शाहरुख से उम्मीद क्यों रखें. "उनकी उम्र 60 से ज़्यादा है और मेरी भी 60 के आसपास है. किसी को माफी मांगने की ज़रूरत नहीं है. हम दोनों में ही घमंड है.

क्रेडिट न देने पर अभिजीत के बेटे हुए नाराज

बता दें, अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख के कुछ फेमस ट्रैक को अपनी आवाज दी है. इसमें जिनमें वो लड़की जो सबसे अलग है, मैं कोई ऐसा गीत गाऊं, और क्या, चांद तारे से लेकर चलते-चलते का टाइटल ट्रैक शामिल है. हाल ही में, ग्लोबल सेंसेशन दुआ लीपा ने अपने मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान वायरल मैशअप लेविटेटिंग एक्स वो लड़की जो पर परफॉर्म किया. जहां फैंस ने उनके परफॉर्मेंस की तारीफ की. वहीं भट्टाचार्य के बेटे ने अपने पिता को क्रेडिट नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की.

shah rukh khan
अगला लेख