Begin typing your search...

नयनतारा के नाम करोड़ों का लीगल नोटिस, इस एक्टर ने आखिर क्यों लिया पंगा?

साउथ की टॉप एक्ट्रेस में नयनतारा का नाम भी शामिल है. साल 2023 में एक्ट्रेस शाहरुख की फिल्म जवान में नजर आई थीं. अब नयनतारा कानूनी मामले में फंस गई हैं. साउथ के एक्टर ने एक्ट्रेस के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है.

नयनतारा के नाम करोड़ों का लीगल नोटिस, इस एक्टर ने आखिर क्यों लिया पंगा?
X
( Image Source:  Instagram/dhanushkraja )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Nov 2024 2:51 PM IST

नयनतारा साउथ की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्हें साउथ के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है. जल्द ही नेटफ्लिक्स पर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्ररी रिलीज होने वाली है, जिसका नाम नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल है. इस डॉक्यूमेंट्ररी में डीवा की लाइफ के बारे में दिखाया जाएगा.

हालांकि, अब इस प्रोजेक्ट को लेकर नेगेटिव खबर आई है. नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री पर सुपरस्टार धनुष की फिल्म नानुम राउडी धान से 3 सेकंड की क्लिपिंग का इस्तेमाल करने के लिए प्रोड्यूसर पर 10 करोड़ का कॉपीराइट केस फाइल किया है, जिसे उन्होंने खुद बनाया था.

धनुष के नाम नयनतारा का ओपन लेटर


अब इस मामले में नयनतारा ने धनुष को ओपन लेटर लिखा है. इंस्टाग्राम पर नयनतारा ने धनुष के नाम एक लंबा लेटर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 10 करोड़ रुपये की उनकी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री पर लगाए गए कॉपीराइट दावे पर अपनी नाराज़गी और हैरानी जाहिर की है. साथ ही, उन्होंने कहा कि यह बदला लेने का एक्शन है, क्योंकि धनुष ने फिल्म से कुछ क्लिपिंग का यूज करने के लिए उन्हें एनओसी नहीं दी.

'यह आपका कैरेक्टर है'

नयनतारा की पोस्ट के पैरा में उन्होंने धनुष के लिए कहा- आपने जो किया यह आपके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ बताता है. मैं चाहती हूं कि जैसे आप ऑडियो लॉन्च मंच पर अपने फैंस के सामने होते हैं, लेकिन असल जिंदगी में आप वैसे नहीं. कम से कम मेरे साथ तो बिल्कुल नहीं. इसके आगे उन्होंने बताया कि फुटेज पर्सनल डिवाइस पर ली गई थी और पहले से ही सोशल मीडिया पर पब्लिक हैं.

कौन हैं नयनतारा?

नयनतारा एक इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो तमिल सिनेमा के साथ-साथ तेलुगु और मलयालम सिनेमा में काम करती हैं. इतना ही नहीं, नयनतारा भारत में सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस में से एक नयनतारा फोर्ब्स इंडिया "सेलिब्रिटी 100" 2018 की लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं.


bollywood movies
अगला लेख