Begin typing your search...

'सबसे अच्छा आदमी मिल जाए, फिर भी नहीं करूंगी बच्चे,' आखिर क्यों रेखा ने मां बनने से किया था इनकार?

रेखा आज भी अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं. हालांकि, यह कोई नहीं जानता कि यह किसके नाम का है. एक्ट्रेस अभी तक सिंगल हैं. एक बार उनसे इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वह बच्चे नहीं चाहती हैं? इस पर रेखा ने कहा था कि भले ही उन्हें एक अच्छा आदमी मिल जाए, तब भी वह बच्चा नहीं करेंगी.

सबसे अच्छा आदमी मिल जाए, फिर भी नहीं करूंगी बच्चे, आखिर क्यों रेखा ने मां बनने से किया था इनकार?
X
( Image Source:  Instagram- legendaryrekha )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 April 2025 4:34 PM IST

रेखा की पर्सनल लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है. बिजनेस मैन मुकेश अग्रवाल से शादी और फिर मौत. इसके बाद कहा जाता है कि उन्होंने एक्टर विनोद मेहरा से गुपचुप शादी रचाई. इसके बाद भी उनके नाम कई लोगों से जुड़े, लेकिन लोग आज भी रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी नहीं भूल पाए हैं.

हालांकि, इतना सब होने के बावजूद भी एक्ट्रेस आज तक सिंगल हैं. उनके कोई बच्चे भी नहीं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया था कि क्या उन्हें नहीं लगता कि उनके बच्चे होने चाहिए थे. इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि वह मां नहीं बनना चाहती हैं. चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसका कारण?

क्यों नहीं बनना चाहती मां

एक इंटरव्यू में रेखा ने खुलकर मां बनने पर खुलकर बात की थी. जहां उनसे पूछा कि क्या उन्हें बच्चों की कमी खलती है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि 'भले ही मुझे बच्चा करने के लिए कोई आदमी मिल भी जाए, तो इसके चलते उनकी वरीयता के साथ गलत होगा. मैं दुनिया में सिर्फ़ एक इंसान के लिए नहीं रह सकती हूं, क्योंकि अगर मेरा बच्चा हो गया, तो मैं किसी और चीज़ पर ध्यान नहीं दे पाऊंगी.'

अपने पार्टनर का रखती पूरा ध्यान

इस इंटरव्यू में रेखा ने यह भी बताया कि अगर उनकी लाइफ में कोई पार्टनर होता है, तो वह अपना सब कुछ उन्हें सौंप देती. मैं अपने पार्टनर का बिस्तर भी बनाऊंगी. मैं उनके कपड़े निकालूंगी. पर्सनली उनके मेन्यू पर ध्यान दूंगी. डब्बा तैयार करूंगी.

रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी

रेखा 70 साल की उम्र में भी सिंगल है. बॉलीवुड में हमेशा से रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी चर्चा में रही है. दोनों ने कई फिल्मों में एक-साथ काम किया है. सिलसिला जैसी फिल्मों में दोनों की ऑन केमिस्ट्री सभी को पसंद थी. दरअसल अमिताभ शादीशुदा थे. इसके बावजूद उनका रेखा संग रिश्ता था.

bollywood
अगला लेख