Begin typing your search...

दीपिका- प्रियंका नहीं, 90 के दशक की ये एक्ट्रेस है सबसे अमीर

बॉलीवुड में भले ही अभी दीपिका और आलिया भट्ट का बोलबाला हो. इसके बावजूद 90 की एक्ट्रेस भारत की सबसे अमीर लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. यही नहीं, यह एक्ट्रेस वर्ल्ड की 10 अमीर एक्ट्रेस की फेहरिस्त में भी शुमार हैं.

दीपिका- प्रियंका नहीं, 90 के दशक की ये एक्ट्रेस है सबसे अमीर
X
( Image Source:  Credit- @iamjuhichawla )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Oct 2024 3:35 PM IST

बॉलीवुड में अभी दीपिका और आलिया भट्ट छाए हुए हैं. दोनों एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के लिए मोटा पैसा चार्ज करती हैं. इसके अलावा, एक्टर्स एड्स के जरिए भी पैसा कमाते हैं. इसके बावजूद इन दो एक्टर्स को पीछे छोड़ 90 के दशक की ये एक्ट्रेस है सबसे अमीर. हैरान करने वाली बात यह है कि इस एक्ट्रेस ने पिछले 10 साल से कोई हिट फिल्म में काम नहीं किया है. साथ ही, यह एक्ट्रेस बॉलीवुड में शाहरुख के बाद सबसे अमीर हस्ती है. चलिए जानते हैं आखिर कौन है जिन्होंने पैसों के मामले में आलिया और दीपिका को पछाड़ दिया है.

शाहरुख की ये एक्ट्रेस है सबसे अमीर

जूही चावला भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक हैं. 2024 की हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार सबसे अमीर भारतीय एक्ट्रेस की बात करें, जूही की टोटल प्रॉपर्टी ₹4600 करोड़ ($580 मिलियन) है, जो उनके किसी भी साथी कलाकार से कई ज्यादा है.

आप जूही चावला की अमीरी का इस बात से पता लगा सकते हैं कि अगर एक्ट्रेस के बाद इंडिया के पांच सबसे अमीर एक्ट्रेस की टोटल प्रॉपर्टी को एक-साथ जोड़ दिया जाए तो इसके बावजूद भी जूही अमीर हैं.

इन एक्ट्रेस का नाम टॉप 5 लिस्ट में

जूही के बाद दूसरे नंबर पर ऐश्वर्या राय बच्चन हैं, जिनकी टोटल प्रॉपर्टी $100 मिलियन (लगभग ₹850 करोड़) से ज़्यादा बताई गई है.वहीं, प्रियंका चोपड़ा अपने ब्रांड, फिल्म प्रोडक्शन कंपनी और हॉलीवुड फिल्मों की बदौलत ₹650 करोड़ की प्रॉपर्टी के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा, टॉप 5 में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं.

जूही चावला कैसे बनीं करोड़पति?

जूही चावला सिनेमा के जरिए पैसा कमाती हैं. भले ही एक्ट्रेस 90 की स्टार रह चुकी हैं, लेकिन साल 2009 में आई फिल्म लक बाय चांस उनकी लास्ट हिट फिल्म थी. बिजनेस इंवेस्टमेंट के जरिए भी इनकम आती है. खासतौर पर रेड चिलीज़ ग्रुप का भी हिस्सा हैं. इसके अलावा, जूही कई क्रिकेट टीमों (आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स सहित) की को-प्रोड्यूसर और को-ओनर हैं.

कहा जाता है कि जूही के पास बहुत सारी रियल एस्टेट भी है. इसके अलावा उन्होंने बिजनेस मैन जय मेहता के साथ मिलकर अन्य बिजनेस में भी इंवेस्ट किया है.

Deepika Padukone
अगला लेख