वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' का बॉक्स ऑफिस पर फीका प्रदर्शन, क्या वीकेंड पर होगा सुधार?
Baby John Box Office Collection Day 2: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म 'बेबी जॉन' हाल में 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का कुल बजट लगभग 160 करोड़ रुपये था और पहले दिन की फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं थी और अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी फीका नजर आ रहा है, तो अब देखना ये है कि फिल्म वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करेगी.

Baby John Box Office Collection Day 2: 'बेबी जॉन' फिल्म, जो वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ बड़े धूमधाम से रिलीज हुई थी, उम्मीदों पर खड़ी नहीं हो पाई. क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म की ओपनिंग पहले दिन अच्छी नहीं रही और दूसरे दिन इसका कलेक्शन फीका दिखा. यह फिल्म क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर उसका असर उतना प्रभावी नहीं रहा. पहले दिन, 'बेबी जॉन' ने भारत में 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन दूसरे दिन इसके कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (दूसरे दिन) को इस फिल्म ने केवल 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी (सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन का प्रतिशत) सिर्फ 11.09% रही, जो दर्शकों की बेरुखी को दिखाता है.
'बेबी जॉन'का कुल कलेक्शन
पहले और दूसरे दिन के कलेक्शन को मिलाकर, फिल्म ने अब तक कुल 15.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. चूंकि यह फिल्म बुधवार को रिलीज हुई थी, इसलिए अब वीकेंड पर इसके कलेक्शन में सुधार की उम्मीद की जा रही है. अगर वीकेंड पर भी फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहता है, तो इसकी लाइफटाइम कलेक्शन 50 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. हालांकि, फिल्म को अपनी लागत की भरपाई करने के लिए लगभग 190 से 200 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी.
फिल्म का बजट
फिल्म का कुल बजट लगभग 160 करोड़ रुपये था, जिसमें प्रिंट्स और विज्ञापन लागत शामिल हैं. अगर 'बेबी जॉन' को बॉक्स ऑफिस पर हिट माना जाए, तो उसे 190 से 200 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी.
'बेबी जॉन' का मुकाबला बड़ी फिल्मों से
वहीं, 'बेबी जॉन' को अपनी रिलीज के बाद कई बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, और इसी के साथ डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 'पुष्पा 2' ने अपने चौथे गुरुवार को भी 9.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कि 'बेबी जॉन' से कहीं अधिक है.
फिल्म का कंटेंट और निर्देशक
'बेबी जॉन' एक हिंदी एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन कैलिस ने किया है. इस फिल्म में वरुण धवन पुलिस इंस्पेक्टर सत्या वर्मा और जॉन के डबल रोल में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 2016 की तमिल फिल्म "थेरी" का हिंदी रीमेक है, जिसे एटली ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.