Begin typing your search...

आसिफ शेख से लेकर गीतांजलि तक, टीवी सेलेब्स ने बताए अपने एवरग्रीन रेजोल्यूशन

नया साल नई उम्मीद, खुशियां और सपने लेकर आता है. नए साल के लिए अक्सर लोग रेजोल्यूशन लेते हैं. जहां कोई घूमने के सपने पूरे करता है, तो दूसरा करियर में सक्सेस पाने के लिए रेजोल्यूशन लेता है.

आसिफ शेख से लेकर गीतांजलि तक, टीवी सेलेब्स ने बताए अपने एवरग्रीन रेजोल्यूशन
X
( Image Source:  Instagram/iaasifsheikhofficial and geetanjali_mishra_official )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 31 Dec 2024 7:00 PM IST

हर साल जैसे ही घड़ी में 12 बजते हैं, तो लोग तय करते हैं कि नया साल कैसा बीतेगा. हर नए साल पर हम कुछ रेजोल्यूशन लेते हैं और पूरे साल उन्हें निभाने का वादा करते हैं, लेकिन ज़िंदगी में कुछ ऐसी परेशानियां आती हैं कि हम इन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं. एक साल बाद रेजोल्यूशन फिर से लिस्ट में शामिल हो जाता है.

आम लोगों की तरह सेलेब्स भी हर साल रेजोल्यूशन लेते हैं. जहां हप्पू की उलटन पलटन की एक्ट्रेस एक ऐसी जगह जाना चाहती हैं, जहां हम सभी एक बार अपनी जिंदगी में जाना चाहते हैं. मिड डे की रिपोर्ट्स के मुताबिक चलिए जानते हैं टीवी जगत के स्टार्स के न्यू ईयर रेजोल्यूशन के बारे में.

गीतांजलि मिश्रा

गीतांजलि मिश्रा ने हप्पू की उलटन पलटन से घर-घर में पहचान बनाई. गीतांजलि ने कहा कि "मुझे नहीं पता कि यह रेजोल्यूशन है या नहीं, लेकिन पिछले सात सालों से मैं केदारनाथ जाने के लिए सोच रही हूं. एक समर्पित शिव भक्त होने के नाते यह एक सपने की तरह लगता है, जो पूरा होने का इंतजार कर रहा है. मैंने पहली बार 2017 में कोशिश की थी - मैंने सब कुछ प्लान कर लिया था, लेकिन घर पर एक पर्सनल प्रॉबल्म्स ने मेरी प्लान को रोक दिया. तब से हर साल मैं खुद से वादा करती हूं. यह वह साल है जब मैं आखिरकार उनके दर्शन के लिए जाऊंगी.'

अरजीत तनेजा

हमेशा की तरह मैं अपने बिजी शेड्यूल से फिटनेस रूटीन बनाए रखता हूं. इस साल भी मेरा यही रेजोल्यूशन है. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो हमेशा हेल्थ और फिटनेस के लिए पैशनेट रहा हूं. मैं मज़बूती से शुरुआत करता हूं, लेकिन कहीं न कहीं शूटिंग,ट्रैवलिंग और लंबे घंटे मुझे ट्रैक से हटा देते हैं.

ऐश्वर्या खरे

भाग्य लक्ष्मी की एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे ने भी रेजोल्यूशन लिया है. उन्होंने कहा कि मैं एक रेजोल्यूशन हमेशा रीपीट करती हूं. वह लगातार योग करना है. पहली बार योग करना शुरू किया. यह कुछ हफ़्ते तक चला, फिर जीवन में मेरे बहाने आड़े आ गए. दूसरी कोशिश तब हुई, जब मुझे सेट पर लंबे समय तक शारीरिक थकान महसूस हुई. मैंने मज़बूती से शुरुआत की, लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण फिर से निरंतरता कम हो गई.

आसिफ शेख

फिल्मों के बाद टीवी में अपना नाम बनाने वाले आसिफ शेख ने अपने रेजोल्यूशन के बारे में बताते हुए कहा कि "मुझे हमेशा से ही खेलों का शौक रहा है. फील्ड पर होने के आइडिया से मैं एक्साइटेड हो जाता हूं, लेकिन उम्र और बिजी शेड्यूल के कारण क्रिकेट पीछे छूट गया. 2024 की शुरुआत में मैंने खुद से वादा किया था कि मैं साइकिल चलाने, दौड़ने और थोड़ा क्रिकेट खेलने के लिए समय निकालूंगा. खेल से बेहतर कोई कसरत नहीं है। लेकिन, हमेशा की तरह जीवन बीच में आ गया.

सिमरन कौर

सिमरन कौर जमाई नंबर 1 की एक्ट्रेस ने बताया कि "मैंने खुद से वादा किया था कि 2023 में मैं खाना बनाने में बेहतर हो जाऊंगी. मुझे नई-नई रेसिपीज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, लेकिन ज़िंदगी बिजी हो गई और मैं ऐसा नहीं कर पाई. इस साल देर रात तक शूटिंग करने के बावजूद मैंने इसके लिए समय निकाला और अब मेरा खाना अच्छा लगता है. जब भी मुझे ब्रेक मिलता है या जल्दी पैक-अप करना होता है, मैं चुपके से किचन में चली जाती हूं."

अगला लेख