जब जैकी श्रॉफ ने डायरेक्टर को जमकर दी थीं गालियां, इस मंत्र ने एक्टर की बनाई थी किस्मत
जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक दौर था जब उन्हें वुडन एक्टर कहा जाता था. यहां तक कि लोग डायरेक्टर्स को एक्टर का नाम लेकर चुनौती देते थे कि जैकी से एक्टिंग करवा के दिखाओ, लेकिन एक्टर ने अपने बेहतरीन काम से सभी की बोलती बंद कर दी.

फिल्म मेकर और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में बनाई हैं. इनमें 12वीं फेल, परिंदा, शिकारा जैसी कई फिल्में शामिल हैं. हाल ही में विधु ने फिल्म परिंदा से जुड़े कई किस्से शेयर किए. विधु ने बताया कि नसीरुद्दीन शाह ने उन्हें चैलेंज किया था, जिसके बाद उन्होंने जैकी श्रॉफ को अनिल कपूर के बड़े भाई के लिए कास्ट किया था.
गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे परिंदा फिल्म के एक्सपीरियंस ने जैकी को एक बेहतर एक्टर बनने के लिए मोटिवेट किया.
विधु और नसीरुद्दीन को हो गया था झगड़ा
विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि उस समय हर कोई जैकी को वुडन एक्टर कहता था. मुझे हमेशा कहा जाता था कि आप जैकी से एक्टिंग नहीं करवा सकते हैं. खासतौर पर ये बात नसीरुद्दीन शाह ने कही थी. विधु ने कहा कि पहले यह रोल नसीरुद्दीन को प्ले करना था, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. इसके कारण नसीर ने उनकी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था.
इस मंत्र ने बनाई जैकी श्रॉफ की किस्मत
इसके बाद नसीर ने कहा कि अगर आप एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं, तो जैकी श्रॉफ से एक्टिंग करवाएं. इस पर मैंने गुस्से में कहा कि देख लेना मैं यह करके दिखाऊंगा. इसके बाद विनोद ने जैकी को स्क्रिप्ट सुनाई. इस पर जैकी ने कहा-भिडू तू संभाल लेना, मुझे एक्टिंग नहीं आती है. इस पर विधु ने जैकी से कहा कि मैं तुम्हें यह मंत्र दूंगा. तुम सुबह 100 बार इसका जाप करना और सब ठीक हो जाएगा. मैंने मंत्र लिखकर उसे भेज दिया. 15 मिनट बाद जैकी ने मुझे फोन किया और गाली देना शुरू कर दिया. मैंने मंत्र लिखा था मैं एक्टिंग कर सकता हूं. मैंने कहा कि तुम्हें इसे बोलना ही होगा, क्योंकि अगर तुम इस पर विश्वास नहीं कर सकते, तो तुम एक्टिंग कैसे करोगे.