Begin typing your search...

क्यों फिर से तुल पकड़ रही हैं हनी सिंह और बादशाह की बातें, सोशल मीडिया पर मच रहा जमकर बवाल

रैप की दुनिया के बेताज बादशाह हनी सिंह एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुके हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा कि बादशाह उनके सिर्फ क्लाइंट थे.

क्यों फिर से तुल पकड़ रही हैं हनी सिंह और बादशाह की बातें, सोशल मीडिया पर मच रहा जमकर बवाल
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 6 Sept 2024 4:15 PM IST

हनी सिंह म्यूज़िक इंडस्ट्री का वह नाम है, जिसे लोग आज तक नहीं भूले हैं. उनके गाने आज भी लोगों के बीच बेहद फेमस हैं. हनी सिंह के बाद रैप इंडस्ट्री में कई आर्टिस्ट आएं, लेकिन यह कहा जा सकता है कि उनकी जैसे शोहरत शायद ही किसी को मिली है. वहीं, हनी सिंह और बादशाह के बीच हुई कॉन्ट्रोवर्सी से तो हम सभी वाकिफ हैं और अब तक यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने माफिया मुंडीर से लेकर अंग्रेजी बीट गाने की वीडियो शूटिंग के बारे में बताया. इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच रहा है. चलिए जानते हैं इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में.

रफ्तार के साथ काम कर सकते हैं हनी सिंह

इंटरव्यू के दौरान जब हनी सिंह से बादशाह और उनके बीच की नाराज़गी पर सवाल पूछा, तो इस पर उन्होंने कहा कि नाराज़गी अपनो से होती है. क्लाइंट से नहीं और बादशाह उनके सिर्फ क्लाइंट थे. बता दें कि बादशाह और रफ्तार दोनों ने ही हनी सिंह पर कई डिस ट्रैक बनाएं हैं. इसके बावजूद हनी सिंह रफ्तार के साथ काम कर सकते हैं, क्योंकि वह रफ्तार को आर्टिस्ट के तौर पर पसंद करते हैं.

बादशाह नहीं थे 'माफिया मुंडीर' का हिस्सा

इस इंटरव्यू में जब हनी सिंह से माफिया मुंडीर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि बादशाह कभी-भी माफिया मुंडीर का हिस्सा नहीं थे. साथ ही, उन्होंने कहा कि बादशाह एक बहुत बड़े अफसर के बेटे हैं और उनके पिता जी ने हनी सिंह को बादशाह की इंग्लिश एल्बम का म्यूजिक करने के लिए पैसे दिए थे.

'अंग्रेजी बीट 'गाने की वीडियो शूट की कहानी

हनी सिंह के सुपर डुपर हिट सॉन्ग्स में से एक है 'अंग्रेजी बीट'. इस गाने की वीडियो बनने के पीछे हनी सिंह ने बड़ी दिलचस्प कहानी बताई. हनी सिंह ने बताया कि गाना बिना वीडियो के रिलीज हुआ था, जिसे बेहद पसंद किया गया था. इसके बाद प्रोड्यूसर्स द्वारा उन्हें वीडियो बनाने के लिए कहा गया है. ऐसे में इस गाने का वीडियो थाइलैंड में शूट हुआ था, जिसमें करीब 400 मॉडल्स ने काम किया था. इसके गाने हनी सिंह ने बताया कि इस दौरान उनके सॉन्ग्स की वजह से जगह-जगह उनके पुतले जलाए जा रहे थे. जिसके कारण गिप्पी ग्रेवाल ने इस वीडियो में काम करने से मना कर दिया था. इस पर गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि उस वीडियो में डीसेंट क्राउड नहीं था. इसके बाद क्राउड बदला गया और गाने की शूटिंग भी हुई, लेकिन वीडियो एडिट होने में बेहद टाइम लग गया था. ऐसे में फिर पंजाब के एक बंद बड़े मैरिज प्लेस ही इस गाने की वीडियो शूट की गई.

Honey singh
अगला लेख