Birthday Special: बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी अक्षय का स्टारडम नहीं हुआ कम
हम सभी अक्षय कुमार की एक्टिंग के दीवाने हैं. उनकी कॉमेडी मूवीज आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करती हैं. इसलिए, तो अक्षय को आज भी बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है.

'ना हम अमिताभ ना दिलीप कुमार ना किसी हीरो के बच्चे, हम हैं सीधे-साधे अक्षय-अक्षय'.. यह गाना तो आपने जरूर सुना होगा? यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय कुमार बॉलीवुड का चमकता सितारा हैं, जिन्होंने चांदनी चौक की गली से निकलकर पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया है. अक्षय कुमार बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर्स में से एक हैं. कॉमेडी से लेकर एक्शन सीक्वेंस तक, वह रोल में धमाल मचा देते हैं. एक्टिंग के अलावा, अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. अक्षय साल में 4-5 फिल्में करते हैं. हालांकि, कुछ सालों सेउनकी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पा रही है. इसके बावजूद भी अक्षय कुमार का स्टारडम कम नहीं हुआ है. आज वह 57 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं साल में कितना कमाते हैं अक्षय कुमार?
अक्षय का चांदनी चौक से बॉलीवुड तक का सफर
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का एक सुपरस्टार बनने तक का सफर आसान नहीं रहा. फिल्मों में आने से भी पहले अक्षय कुमार बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देते थे. ऐसे में अक्षय को उनके स्टूडेंट के पिता ने मॉडलिंग करने की सलाह दी. इसके बाद अक्षय ने मॉडलिंग शुरू की, जिसके लिए उन्हें पहली बार 21 हजार रूपये मिले थे. मॉडलिंग के दौरान ही अक्षय को फिल्में मिलने लगी और इसके बाद अक्षय ने इस चकाचौंध भरी नगरी में जमकर नाम कमाया.
इस फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू
अक्षय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1987 में 'आज' फिल्म से की है. इस फिल्म में उनका रोल महज 17 सेंकड का था. यह बात साल 1991 की है, जब अक्षय ने फिल्म 'सौगंध' से लीड रोल में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद फिल्म खिलाड़ी ने उन्हें को वह शोहरत दी, जिसके वह हकदार थे. इस फिल्म से उन्हें खिलाड़ी कुमार कहा जाने लगा. इसके बाद अक्षय ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
कॉमेड किंग अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को बॉलीवुड में कॉमेडी किंग भी कहा जाता है. उन्होंने बॉलीवुड की कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. फिल्म 'फिर हेरा फेरी से लेकर भूल भुलैया' तक, आज भी इन फिल्मों को अक्षय कुमार के नाम से ही जाना जाता है.
अक्षय कुमार का डूबता करियर
बॉलीवुड करियर में अपार सफलता के बाद अक्षय के सितारे गर्दिश में गए. कोविड के बाद अक्षय की फिल्में जनता पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रहीं. कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी आजतक अक्षय का स्टारडम कम नहीं. वह आज भी साल में 4 फिल्में करते हैं.
अक्षय कुमार की नेटवर्थ
यह बात हम सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार साल में 4-4 फिल्में करते हैं. फिल्मों के अलावा अक्षय Ads और बिजनेस से पैसे कमाते हैं. फोर्ब्स में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की कुल नेटवर्थ 2,500 करोड़ है.