गंदी बात की डर्टी स्टोरी! एकता कपूर के लिए वेब सीरीज बनी जी का जंजाल, हर बार हुआ बवाल
एकता कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कई फिल्म और टीवी शोज प्रोड्यूस की है, जिसमें हिट सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की, और नागिन शामिल हैं. इतना ही नहीं उन्हें अपने काम के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.

एकता कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. छोटे पर्दे पर परिवारिक सीरियल बनाने वाली एकता के नाम क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नागिन और कहानी घर-घर की जैसे सुपरहिट और पारिवारिक सीरियल दर्ज हैं. लेकिन ये बात भी सच है कि विवादों से भी एकता का पुराना नाता रहा है. चाहे उनके कुछ बयान हों या फिर ओटीटी पर आने वाली उनकी वेब सीरीज. इसी कड़ी में नाम आता है गंदी बात नाम की वेब सीरीज का. साल 2019 में एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात का पहला सीजन ऑन एयर हुआ, जिसके बाद से उनकी जिंदगी विवादों में घिर गई. इस सीरीज को लेकर जमकर बवाल हो चुके हैं. इतना ही नहीं एकता के इस एक्सपेरिमेंट के कारण उन्हें कोर्ट के भी चक्कर काटने पड़े हैं.
हाल ही में एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के वल्गर सीन दिखाने के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.इस शिकायत में फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच गंदी बात सीजन 6 में कम उम्र की लड़कियों के वल्गर सीन दिखाने के लिए पोक्सो एक्ट के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोप लगाया गया है. चलिए जानते हैं कैसे यह सीरीज बनी एकता कपूर के जी का जंजाल.
2020 में हुआ था पहला मामला दर्ज
आपको बता दें कि 2020 में भी एकता कपूर के खिलाफ गंदी बात सीजन 2 की चलते केस दर्ज हुआ था. बेगूसराय निवासी शंभू कुमार ने शिकायत दर्ज कहा था कि इसमें सेना का अपमान किया गया है. साथ ही, उनके परिवारवालों की भावनाहों को आहत किया गया है. इस पर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को समन दिया गया था, लेकिन दोनों कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिसके बाद दोनों के नाम पर गिरफ्तारी का वांरट जारी कर दिया था.
संतों को बदनाम करने का आरोप
सैना की भावनाओं को आहत करने के बाद एकता कपूर की इस वेब सीरीज पर संतों को बदनाम करने का भी आरोप लग चुका है. इस सीरीज के एक सीन में
एकता थी माफी मांगने के लिए तैयार
गंदी बात के सीजन 2 में सैनिकों के अपमान के आरोपों पर एकता कपूर ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था- "एक नागरिक और ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर हम भारतीय सेना का बेहद सम्मान करते हैं. इसमें कोई दोहरी राय नहीं है कि हम लोगों की सेफ्टी में उनका सबसे बड़ा योगदान है. अगर कोई मान्यता प्राप्त मिल्ट्री ऑर्गेनाइजेश हमसे मांफी की मांग करता है, तो हम बिना किसी शर्त के माफी मांगने के लिए तैयार हैं.
एकता को मिली थी रेप की धमकियां
इस वेब सीरीज के बाद एकता कपूर को रेप की धमकियां मिलने लगी थीं. इस पर शोभा डे से बात करते वक्त एकता ने कहा था- "हम असभ्य तरीके की सायबर बुलिंग और असामाजिक तत्वों द्वारा दिए जा रहे रेप की धमकियों के आगे नहीं झुकनेवाले हैं." इसके आगे एकता ने बताया था कि एक सेक्स सीन को लेकर उन्हें और उनकी मां शोभा कपूर को भी रेप की धमकियां मिल चुकी हैं. ट्रोलर्स की इन हरकतों को वह शर्मनाक बताती हैं.
2022 में लगी कोर्ट से फटकार
यह बात साल 2022 अक्तूबर की है, जब गंदी बात के अश्लील कंटेंट को लेकर एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगी थी. इस पर उनकी वकील ने एकता कपूर की सेफ्टी के लिए मांग रखी थी. साथ ही यह भी कहा था कि इस देश में इस बात की आजादी है कि लोग क्या देखना चाहते हैं और क्या बनाना है. इतना ही नहीं, एकता कपूर पर बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाऊ) ने भी खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
गंदी बात 6 के पोस्टर को लेकर विवाद
जून के महीने में गंदी बात के सीजन 6 का पोस्ट रिलीज किया गया था, जिसके वायरल होते ही लोगों ने इस वेब सीरीज को बैन करनी की मांग की. इस पोस्ट में एक महिला ट्रेडिशनल कपड़े पहने, कमल के फूल के अंदर खड़ी होकर अपनी उंगली होंठों पर रखे हुए दिखाया गया है. वहीं, उसके उसके बगल में दो मोर हैं. पोस्टर देखने के बाद लोगों ने पोस्टर को देवी लक्ष्मी के समान बताया जो कमल पर भी बैठी हैं.
एकता ने साधा था इस डायरेक्टर पर निशाना
एकता कपूर को कोर्ट से फटकार लगने के बाद काफी समय तक उन्होंने चुप्पी साधी हुई थी. इस पर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्टोर डाल लिखा-"तुम करो तो लस्ट स्टोरीज और हम करे तो गंदी बात #Hypocracy." इस नोट में एकता ने किसी का नाम नहीं मेंशन किया था, लेकिन इस बात से यह पता चलता है कि वह करण जौहर को निशाना साध रही थीं. बता दें कि करण लस्ट स्टोरी में एक स्टोरी का प्रोडक्शन कर चुके हैं.
एकता कपूर की वर्क प्रोफाइल
इस साल एकता कपूर की ड्रामा फिल्म लव, सेक्स और धोखा २, 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है, जिसमें हमारे डिजिटल रूप से जुनूनी समाज की कठोर वास्तविकता से परिचित कराया है. इसमें एक कपल को एक साथ इंटिमेट कनेक्शन और टेक्नोलॉजी डिटैचमेंट से घिरा हुआ दिखाया गया है.