'हमेशा फोकस परफोर्मेंस पर रखें', किरण राव ने Laapataa Ladies के ऑस्कर में सेलेक्ट होने पर जताई खुशी
इंटरव्यू में किरण राव ने कहा कि मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और सीमाओं को पार करें, जिससे अगले व्यक्ति के लिए और अधिक द्वार खुलें और रास्ता प्रशस्त हो. मैं उम्मीद करती हूं कि लापता लेडीज फिल्म भारत की तरह ही दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आएगी.

Kiran Rao On Laapataa Ladies: बॉलीवुड की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 के लिए चुना गया है. इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. इससे किरण राव और आमिर खान दोनों ही बहुत खुश ही. इस फिल्म में इसमें रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है.
फिल्म की सफलता को लेकर किरण राव ने ज़ूम को एक इंटरव्यू दिया. उन्होंने कहा पूरी टीम को बधाई. मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह फिल्म ऑस्कर के लिए चुनी जाएगी. किरण ने फिल्म फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) जूरी का आभार व्यक्त किया.
क्या बोलीं किरण राव
इंटरव्यू में किरण राव ने कहा कि मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और सीमाओं को पार करें, जिससे अगले व्यक्ति के लिए और अधिक द्वार खुलें और रास्ता प्रशस्त हो. किरण ने कहा, 'आमिर ने उस समय यह चुनौती स्वीकार की जब इस यात्रा के बारे में उतनी जागरूकता नहीं थी, और इस बार भी वे इसका नेतृत्व करेंगे.'
विदेश में फिल्म को पसंद करेंगे दर्शक-किरण
किरण राव ने एक बयान में कहा कि सिनेमा हमेशा दिलों को जोड़ने, सीमाओं को पार करने और बातचीत को आगे बढ़ाने का एक पावरफुल मीडियम रहा है. मैं उम्मीद करती हूं कि लापता लेडीज फिल्म भारत की तरह ही दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आएगी.
आमिर खान का रिएक्शन
लापता लेडीज के ऑस्कर 2025 के लिए सेलेक्ट होने पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने भी खुशी जताई है. न्यूज 18 इंग्लिश ने बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी इस खबर से बहुत खुश हैं. मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी को धन्यवाद देता हू्ं. मैं खुश हूं हमारी फिल्म सफल रही.
लापता लेडीज की कहानी
लापता लेडीज में भारत के गांव की झलक दिखाई गई है. इसमें दो दुल्हनों की कहानी दिखाई गई है दो ट्रेन में सफर के दौरान अदला-बदली हो जाती हैं. दोनों ने दुल्हन के कपड़े पहनें हुए थे. फिल्म में उनके पति असली दुल्हन(फुल कुमारी) की तलाश शुरू होती है. फिल्म में गांव में महिलाओं की स्थिति उनकी सोच और बिना मर्जी के खिलाफ शादी कर देने जैसे मुद्दों को उठाया गया है. यह फिल्म और इसके गाने दर्शकों की जुबान पर रट गए हैं. हर वर्ग को फिल्म पसंद आई है.