Begin typing your search...

कियारा आडवाणी और राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' इस दिन होगी रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आएंगे एक्टर

कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'गेम चेंजर' में राम चरण के साथ नजर आएंगी. आखिरकार इस फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया जा चुका है. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म होगी. वहीं, इस फिल्म में कियारा के अलावा, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत और जयराम जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं.

कियारा आडवाणी और राम चरण की फिल्म गेम चेंजर इस दिन होगी रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आएंगे एक्टर
X
( Image Source:  Credit- @alwaysramcharan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Oct 2024 12:00 PM IST

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर'. इस फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. विनय विद्या रामा के बाद एक बार फिर से कियारा और राम चरण बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म फिक्स डेट पर रिलीज नहीं हो पाएगी. इस कारण से इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी. अब इस कड़ी में मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया है. चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी यह फिल्म.

कियारा और राम चरण की फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग साल 2021 में शुरू हो गई थी. हालांकि, कई तकनीकी समस्याओं के कारण इस फिल्म को बनने में समय लगा, जिसके चलते स्टार्स के फैंस काफी निराश भी हुए. अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'गेम चेंजर'की नई रिलीज डेट के बारे में खुलासा कर दिया गया है.

कब होगी फिल्म गेम चेंजर रिलीज?

पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म को 2025 तक के लिए टाल दिया गया है. वहीं, राम चरण ने दशहरे के खास मौके पर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास पोस्ट के साथ 'गेम चेंजर' की रिलीज डेट के बारे में बताया. एक्टर ने पोस्ट कर लिखा, 'आप सभी को दशहरा की शुभकामनाएं... 10 जनवरी को सिनेमाघरों में मिलते हैं.' इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म से राम चरण का नया पोस्टर भी रिलीज किया है. पोस्टर में राम चरण दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.

क्यों हुई फिल्म में देरी?

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फिल्म में देरी का कारण डायरेक्टर हैं. दरअसल शंकर ने हाल ही में फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू किया है, अब वह कुछ सीन्स से खुश नहीं हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि ऐसे में कुछ सीन्स को फिर से शूट किया जाएगा. इसी वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है. पहले यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी.

फिल्म की स्टार कास्ट

गेम चेंजर फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे. यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है.



फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। बताया जा रहा है कि चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा निर्मित, 'गेम चेंजर' में थमन का संगीत, तिरु की छायांकन और शमीर मुहम्मद का संपादन है।

अगला लेख