Begin typing your search...

'कमरिया लॉलीपॉप' गाने से यूपी-बिहार लूट रहे खेसारी, नम्रता संग सिजलिंग केमेस्ट्री देख फैंस हुए दीवाने

यह कहना गलत नहीं होगा कि खेसारी लाल यादव न केवल बेहतरीन सिंगर है बल्कि वह कमाल का डांस भी करते हैं. हाल ही में यूट्यूब पर एक्टर के कमरिया लॉलीपॉप गाने ने धूम मचा दी है, जिसमें वह नम्रता संग नजर आ रहे हैं.

कमरिया लॉलीपॉप गाने से यूपी-बिहार लूट रहे खेसारी, नम्रता संग सिजलिंग केमेस्ट्री देख फैंस हुए दीवाने
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Nov 2024 2:10 PM IST

एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. वह जल्द ही फिल्म राजाराम में नजर आएंगे, जिसका आइटम डांस नंबर 'कमरिया लॉलीपॉप' का म्यूजिक वीडियो रिलीज किया जा चुका है.

गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. 8 नवंबर को मेकर्स ने गाने का टीजर रिलीज किया था, जिसे देख फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए थे. कमरिया लॉलीपॉप गाने में खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्‍ला ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है.दोनों की केमिस्ट्र देखने लायक है. नम्रता का डांस और कातिलाना अंदाज देख स्क्रीन से आपकी नजरें नहीं हटेंगी.

साल का हिंट डांसिंग आइटम सॉन्ग

यह कहा जा सकता है कि यह गाना साल 2024 का सबसे हिट भोजपुी डांसिंग नंबर है. गाने के ट्यून सुन आपके पैर थिरकने लगेंगे. इस डांसिंग नंबर का क्लासी म्यूजिक से गाने का मजा दोगुना हो जाता है. इस सॉन्ग की कोरियोग्राफी भी बेहतरीन तरीके से की गए है, जिससे यंग जनरेशन आसानी से अट्रैक्ट हो सकती है. यह एक पार्टी सॉन्ग बन सकता है, जो जल्द ही मौज मस्ती का मजा दोगुना करेगा.

गाने को मिले लाखों में व्यूज़

अभी तक इस गाने को 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना यूट्यूब पर 14वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब पर यह गाना रिलीज किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है-देखि "कमरिया लोल्लिपोप" म्यूजिकल मस्ती से भरपूर इ गाना और तैयार हो जायीं ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला के साथ आपन कमरिया लापा-लप करे खातिर भोजपुरिया अंदाज़ में .

राजाराम फिल्म के बारे में

राजाराम फिल्म के कमरिया लॉलीपॉप गाने को प्रकाश बारूद ने लिखा है. वहीं, इस गाने का म्यूजिक विनय विनायक का है. इस गाने को के आर के यादव ने कंपोज किया है. डायरेक्टर सूरज कटोच और कोरियोग्राफर गीता टम्टा हैं. यह फिल्म 7 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.

अगला लेख