Begin typing your search...

KBC 16 में चंद्र प्रकाश ने जीते 1 करोड़, लेकिन फिर भी है पछतावा, जानें क्यों?

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का पहला विनर मिल चुका है. जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश ने इस शानदार जीक के बाद 1 करोड़ रुपये की प्राइस मनी जीती. इसी के साथ ऐसा करने वाले वह इस सीजन के पहले कंटेस्टंट बने हैं. जिसने विनर की प्राइस मनी हासिल की है. वहीं इस प्राइस के साथ-साथ उन्हें कार भी मिली.

KBC 16 में चंद्र प्रकाश ने जीते 1 करोड़, लेकिन फिर भी है पछतावा, जानें क्यों?
X
KBC 16 का पहला विनरः- फोटो क्रेडिट- INSTAGRAM Sony Television
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 26 Sept 2024 11:32 AM

नई दिल्लीः कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का पहला विनर मिल चुका है. जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश ने इस शानदार जीक के बाद 1 करोड़ रुपये की प्राइस मनी जीती. इसी के साथ ऐसा करने वाले वह इस सीजन के पहले कंटेस्टंट बने हैं. जिसने विनर की प्राइस मनी हासिल की है.

बता दें कि 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचने का मौका भले ही चंद्र प्रकाश को मिला. लेकिन इस सवाल का सही जवाब वह नहीं दे पाए. हालांकि 7 करोड़ के सवाल तक वह पहुंचे और उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया. लेकिन बाद में उन्हें इसका पछतावा भी हुआ.

जीत गए फिर भी हुआ पछतावा?

दरअसल 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच जाने के बाद उन्हें डाउट हुआ कि शायद वह इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाएंगे. जिसके चलते उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. लेकिन क्वेश्चन क्विट करने पर एक उत्तर देना आश्यक होता है. चंद्र प्रकाश ने भी इसका उत्तर तो दिया जो सही भी निकला. जिसके कारण उन्हें बाद में पछतावा भी हुआ.

लाइफलाइन ने ऐसे बचाया

वहीं खेल के दौरान जश्न मनाने के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने चंद्र प्रकाश के सामने 1 करोड़ रुपये का सवाल सामने रखा. सवाल था कि किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं बल्कि एक बंदरगाह है जिसका अरबी नाम 'शांति का निवास' है. इसके साथ-साथ हर बार की तरह चार ऑप्शन्स दिए गए. 1. सोमालिया, 2. ओमान, 3. तंजानिया, 4. ब्रुनेई. इस एक करोड़ के सवाल पर कंटेस्टेंट ने 'डबल डिप' लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए तीसरा ऑप्शन तंजानिया को सिलेक्ट किया.

1 करोड़ के साथ मिली कार

चंद्र प्रक्राश ने शो में 1 करोड़ रुपये तो जीते ही साथ ही उन्होंने इस दौरान एक कार भी जीती है. हालांकि गेम में 7 करोड़ का सवाल भी उनके सामने रखा गया था. सवाल था कि "1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेजी माता-पिता से पैदा हुआ पहला रिकॉर्डेड बच्चा कौन था?" अपने सभी सवालों में इंद्र ने लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया था. जिसके कारण उन्होंने इस सवाल को ड्रॉप करने का फैसला किया. हालांकि ड्रॉप करने के बाद जब उनसे अनुमानित सवाल पूछने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि वर्जीनिया डेयर उत्तर चुना. यह उत्तर सही भी निकला

अगला लेख