Begin typing your search...

अमिताभ बच्चन ने खोले अपने घर के राज़, कहा 'मेरे यहां अलग क़िस्म के खेल होते हैं'

अमिताभ बच्चन एक दिग्गज कलाकार हैं. वह अपनी बेहतरीन आवाज़ और एक्टिंग के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. अमिताभ बच्चन को कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार और भारत सरकार द्वारा पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण शामिल हैं. वह बड़े पर्दे के अलावा, छोटे पर्दे पर भी लोगों के पसंदीदा होस्ट हैं.

अमिताभ बच्चन ने खोले अपने घर के राज़, कहा मेरे यहां अलग क़िस्म के खेल होते हैं
X
अमिताभ बच्चन
( Image Source:  Instagram- @amitabhbachchan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 Oct 2024 1:31 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि कौन बनेगा करोड़पति को अमिताभ बच्चन से बेहतर कोई होस्ट नहीं कर सकता है. केबीसी का यह 16वां सीजन है. बिग बी गेम का मूड लाइट रखने के लिए कुछ न कुछ ऐसा कह देते हैं, जिससे जनता खूब हसंती है.

यही नहीं, वह लोगों को अपने जिंदगी से जुड़े किस्से भी सुनाते हैं. ऐसे ही एक एपिसोड में जब कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा कि क्या वह अब क्रिकेट खेलते हैं, तो हाजिरजवाब अमिताभ ने जो कहा वह बेहद मजेदार था. चलिए जानते हैं बिग बी ने क्या कहा?

बिग बी ने बताया घर का हाल

अमिताभ बच्चन भौतिक भरतभाई भंडेरी के साथ गेम खेल रहे थे. उन्होंने भौतिक से खेल से जुड़े सवाल किए, जिसके बाद भौतिक ने बिग बी से पूछा कि क्या वह क्रिकेट खेलते हैं. इस पर बिग बी ने कहा, "अभी कहां खेलेंगे, भाईसाहब." अलग क़िस्म के खेल होते हैं घर के ऊपर. समझ जाइए आप. गेंद, स्टंप, बैट और अंपायर सब होते हैं. आजकल हम अंपायर का रोल निभा रहे हैं."

अमिताभ ने कंटेस्टेंट से पूछा मजेदार सवाल

शो के होस्ट ने भौतिक से यह भी पूछा कि "क्या आप गेम खेलते हैं या आपका इंटरेस्ट है?" इस सवाल के जवाब में भौतिक ने कहा "मैं क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता हूं." इस पर एबी ने मजाकिया ढंग में कहा "आप यहां क्या कर रहे हैं?" आपको क्रिकेट टीम में होना चाहिए. इस पर कंटेस्टेंट ने अपने लक को कोसा. इस पर बच्चन साहब ने फिर एक और सवाल पूछा " आप बल्लेबाजी करते हैं या गेंदबाजी?" इस पर कंटेस्टेंट ने कहा , "मैं दोनों करता हूं."

कौन हैं अमिताभ बच्चन?

अमिताभ बच्चन हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं. उन्हें "सदी का महानायक" कहा जाता है. अमिताभ बच्चन ने 1970 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और जल्दी ही सुपरस्टार बन गए. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जैसे "शोले," "दीवार," "मुकद्दर का सिकंदर," "कभी कभी," और "बागबान जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, वह कौन बनेगा करोड़ पति शो होस्ट भी करते हैं. यही नहीं, वह टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के भी होस्ट रह चुके हैं.

अगला लेख