Begin typing your search...

KBC 16 में कंटेस्टेंट की बात सुन भावुक हुए अभिताभ बच्चन, बदलें शो के नियम

Kaun Banega Crorepati 16: हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस सीजन को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. अब तक शो में कई प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं और लाखों रुपये जीतकर जा चुके हैं.

KBC 16 में कंटेस्टेंट की बात सुन भावुक हुए अभिताभ बच्चन, बदलें शो के नियम
X

Kaun Banega Crorepati 16: हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस सीजन को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. अब तक शो में कई प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं और लाखों रुपये जीतकर जा चुके हैं. हाल ही के एक एपिसोड में झारखंड के बोकारो से आए त्रिशूल सिंह चौधरी ने हॉट सीट पर बैठकर बिग बी के सामने कई सवालों के जवाब दिए.

इस एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. शो के इतिहास में पहली बार अमिताभ बच्चन ने गेम के नियमों में बदलाव किया. त्रिशूल, जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, अपने आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम के बल पर इस मुकाम तक पहुंचे. उन्होंने अपने परिवार के समर्थन से जीवन की हर चुनौती का सामना किया है और अब 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपनी जगह बनाई है.

अमिताभ बच्चन का दिल छू लेने वाला फैसला

त्रिशूल ने शो के दौरान स्वीकार किया कि हालांकि वह आत्मविश्वास से भरकर शो में आए थे, लेकिन कुछ नियमों को लेकर थोड़े असमंजस में थे. उनकी यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और उन्होंने त्रिशूल को गले लगा लिया. साथ ही, उन्होंने त्रिशूल की सुविधा के लिए गेम के कुछ नियमों में बदलाव करने का निर्णय लिया. इस खास लम्हे ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

बीन बैग पर बैठे बिग बी!

खेल के दौरान, त्रिशूल ने अमिताभ बच्चन से मजाकिया अंदाज में पूछा, "क्या आपने कभी बीन बैग पर बैठकर देखा है?" इस पर हंसते हुए बिग बी ने कहा, "बीन बैग हमारी उम्र के लोगों के लिए नहीं है, चाहे वह कितना भी आरामदायक हो." त्रिशूल ने मुस्कराते हुए कहा, "लेकिन आपकी उम्र तो सिर्फ 40-45 साल ही है!" यह सुनकर अमिताभ बच्चन भी हंस पड़े और स्टूडियो का माहौल हल्का हो गया.

अगर आप भी इस मनोरंजक एपिसोड का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो इसे 16 सितंबर को देखा जा सकता है. वहीं, काम के मोर्चे पर, अमिताभ बच्चन को आखिरी बार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी.

अगला लेख